धरने में वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पूरा उ0प्र0 हिल गया। जहां एक ओर सरकार के मंत्रियो के गैर जिम्मेदार व अवेदनशील बयानो से मृतक बच्चो के माता पिता आहत है वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज के शैतान रूपी डाक्टर अच्चों को मानीटर पर मरते हुए देख रहे थे। मांग करते हुए कहा गया कि बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा0 संजीव कुमार मिश्रा व डा0 पूर्णिमा शुक्ला, आक्सीजन सप्लायर नागपुर की फर्म आई नाॅक्स व पुश्पा सेल्स के मैनेजरो पर अविलम्ब मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाये व नागपुर की इस कमपनी को पूरे देश में आक्सीजन सप्लाई करने पर रोक लगाई जाये। कहा वर्ष 2017 में जितनी भी बचचें की मौत हुई है सभी की उच्च सतरीय जांच कराकर दोषी मेडिकल कालेज के प्रचार्य, डाक्टरो, कर्मचारियों को बर्खासत किया जाये साथ ही मृतको के परिजनों में पांच लाख रू0 मुआवजा दिया जाये। कहा गया कि कानपुर के हैलट, उर्सला, कांशीराम हास्पिटल सहित पूरे प्रदेश में जितने भी मेउिकल कालेज, सरकारी अस्पताल है सभी में आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दवाईयों की समुचित व्यवस्था की जाये तथा हैलट के वार्ड नं0 100 के वार्ड 1 से लेकर 16 तक के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कहा गया कि हैलट इमरजेंसी व आईसीयू से र्वाउ नं0 100 की दूरी लगभग एक किलोमीटर है, यहंा पर मरीजो को लानेव ले जाने के लिए व्हील चेयर व स्टेचर आदि की व्यवस्था तत्काल कराई जाये। धरने में विजय सागर एडवोकेट, डा0 जेआर सिंह बौद्ध, बिंदा बक्शी, आशा गौतम, कुसुम गौतम, महावीर कुरील, प्रदीप कुमार, अजय फौजी आदि उपस्थित रहे।
Wednesday, 30 August 2017
गोरखपुर में हुई बच्चे की हत्या के मामले में दिया गया विशाल धरना
धरने में वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पूरा उ0प्र0 हिल गया। जहां एक ओर सरकार के मंत्रियो के गैर जिम्मेदार व अवेदनशील बयानो से मृतक बच्चो के माता पिता आहत है वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज के शैतान रूपी डाक्टर अच्चों को मानीटर पर मरते हुए देख रहे थे। मांग करते हुए कहा गया कि बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा0 संजीव कुमार मिश्रा व डा0 पूर्णिमा शुक्ला, आक्सीजन सप्लायर नागपुर की फर्म आई नाॅक्स व पुश्पा सेल्स के मैनेजरो पर अविलम्ब मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाये व नागपुर की इस कमपनी को पूरे देश में आक्सीजन सप्लाई करने पर रोक लगाई जाये। कहा वर्ष 2017 में जितनी भी बचचें की मौत हुई है सभी की उच्च सतरीय जांच कराकर दोषी मेडिकल कालेज के प्रचार्य, डाक्टरो, कर्मचारियों को बर्खासत किया जाये साथ ही मृतको के परिजनों में पांच लाख रू0 मुआवजा दिया जाये। कहा गया कि कानपुर के हैलट, उर्सला, कांशीराम हास्पिटल सहित पूरे प्रदेश में जितने भी मेउिकल कालेज, सरकारी अस्पताल है सभी में आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर दवाईयों की समुचित व्यवस्था की जाये तथा हैलट के वार्ड नं0 100 के वार्ड 1 से लेकर 16 तक के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कहा गया कि हैलट इमरजेंसी व आईसीयू से र्वाउ नं0 100 की दूरी लगभग एक किलोमीटर है, यहंा पर मरीजो को लानेव ले जाने के लिए व्हील चेयर व स्टेचर आदि की व्यवस्था तत्काल कराई जाये। धरने में विजय सागर एडवोकेट, डा0 जेआर सिंह बौद्ध, बिंदा बक्शी, आशा गौतम, कुसुम गौतम, महावीर कुरील, प्रदीप कुमार, अजय फौजी आदि उपस्थित रहे।
गोरखपुर में हुई बच्चे की हत्या के मामले में दिया गया विशाल धरना
Reviewed by ADMIN
on
August 30, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment