कानपुर नगर,06-09-2017 छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविधालय के पुस्ताकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र-छात्राओं ने जहां अपने अपने विचार व्यक्त किया वहीं रैम्पवाॅक, डान्स आकर्षक का केन्द्र रहा। छात्राओं द्वारा गीत गये गये। कार्यक्रम का संचालन एम0लिब0 की मानसी मिश्रा तथा उनके सहयोगियों ने किया। इस अवसर पर बी0लिब0 के अभिसान जार्ज को मिस्टर फ्रेशर तथा आकृति शुक्ला केा मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में विभाग की इंचार्ज डा0 अन्शू यादव स्मिता गुप्ता, दीपमाला निगम, वीकके मिश्रा, विकास सक्सेना, एकता गुप्ता व पंकज कुमार उपस्थित रहे।
Wednesday, 6 September 2017
विश्वविधालय के बी0लिब0 विभाग में फे्रशरपार्टी का आयोजन
कानपुर नगर,06-09-2017 छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविधालय के पुस्ताकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र-छात्राओं ने जहां अपने अपने विचार व्यक्त किया वहीं रैम्पवाॅक, डान्स आकर्षक का केन्द्र रहा। छात्राओं द्वारा गीत गये गये। कार्यक्रम का संचालन एम0लिब0 की मानसी मिश्रा तथा उनके सहयोगियों ने किया। इस अवसर पर बी0लिब0 के अभिसान जार्ज को मिस्टर फ्रेशर तथा आकृति शुक्ला केा मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में विभाग की इंचार्ज डा0 अन्शू यादव स्मिता गुप्ता, दीपमाला निगम, वीकके मिश्रा, विकास सक्सेना, एकता गुप्ता व पंकज कुमार उपस्थित रहे।
विश्वविधालय के बी0लिब0 विभाग में फे्रशरपार्टी का आयोजन
Reviewed by ADMIN
on
September 06, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment