कानपुर नगर 06-09-2017, राज्य कर्मचारी परिषद कानपुर के सैकडों कर्मचारियों ने 18 सूत्रीय मांगो की पूर्ति हेतु गांधी प्रतिमा फूलबाग में विशाल धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो0, प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, उ0प्र0 रोडवेज संघ, सिंचाई संघ, राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ, राजकीय मेडिकल कालेज, आप्टोमेटिस्ट, समाज कल्याण कर्मचारी संघ, राजकीय कुष्ट चिकित्सा कर्मचारी संघ सति तमाम अन्य विभागो के संगठनों के प्रतिनिध व कर्मचारियों ने भाग लिया।
ठस अवसर पर आशीष दीक्षित ने कहा कि तमाम विभागो में अभी तक छइवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर नही की गयी है, जिन्हे तत्काल प्रीााव से दूर करते हुए सांतवा वेतन आयोग सभी विभागों में लागू किया जाये। राजेन्द्र सिंह ने कहा कि नयी पेंशन व्यवस्था समाप्त करके पुरानी पेंशन वयवस्था लागू की जाये। आईटीआई संघ के अरूण मिश्रा ने कहा कि निजीकरण एवं ठेकेदारी प्रथा बंद करते हुए नियमित नियुक्तियां की जाये वहीं अरविन्द कुरील ने कहा कि राजय कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति सभी भत्तो की समानता, सेवानिवृत्ति पर 600 दिवसों का अवकाश नगदीकरण दिये जाये। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 9 सितम्बर तक कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगो पर सरकार ने सकारातमक निर्णय नही लिया तो 10 सितम्बर को लखनऊ में बैठक कर तीव्र आंदोलन की घोषणा कर दी जायेगी। धरने का संचालन सीपी मिश्रा ने किया तथा पीपी मिश्रा, मंशा सिंह, ज्ञान सिंह, बाबू भईया, नीरज दीक्षित, रमेश बाथम, सुरेन्द्र सिंह सेंगर, विजय राठौर, अजय सविता आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment