कानपुर:-दिनांक 5/9/2017की रात्रि जी.आर.पी.ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मुखबिर की सूचना पर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय के निर्देशन मे सी.ओ.राजेश द्विवेदी व उनकी टीम ने जाल बिछा कर अपराधियों को पकड़ा।पकडे गये अपराधियों के पास से 14चोरी के मोबाइल 2हाथ घड़ी एक पर्स जिसमे अशोक कुमार नाम से एक ए.टी.एम.कार्ड आधार कार्ड एक चेक बुक व रोजाना इस्तेमाल करने वाले कपडो से भरा बैग भी मिला है।नाम पूछने पर उन लोगो ने अपने नाम क्रमशः1अशफाक पुत्र इस्माईल निवासी ग्राम पड़रीया थाना पिलावल जनपद हजारीबाग झारखंड।
2कैलाश पुत्र रमेश पासवान निवासी भमौली का पुरवा हाथी गांव थाना फतेहपुर।
3अंकित शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी डोहरू थाना सजेती कानपुर नगर
4हैदर पुत्र वसीर निवासी कच्ची बस्ती मीरपुर कैण्ट छावनीरेल बजार कानपुर
5अजय गोहार पुत्र गुड्डू गौहार निवासी कनौज
6रैन्चू गोहार पुत्र मुन्ना गोहार मगन पुर कनौज
पुलिस ने सभी आरोपियों को उचित धाराओं मे पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
2कैलाश पुत्र रमेश पासवान निवासी भमौली का पुरवा हाथी गांव थाना फतेहपुर।
3अंकित शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी डोहरू थाना सजेती कानपुर नगर
4हैदर पुत्र वसीर निवासी कच्ची बस्ती मीरपुर कैण्ट छावनीरेल बजार कानपुर
5अजय गोहार पुत्र गुड्डू गौहार निवासी कनौज
6रैन्चू गोहार पुत्र मुन्ना गोहार मगन पुर कनौज
पुलिस ने सभी आरोपियों को उचित धाराओं मे पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment