कानपूर 10 -09 -2017(मनीष पांडेय ) एक ऐसा शख्श राहुल शर्मा निवासी-ग्राम पिवारी,पोस्ट-भवीपुर बिसौली जिला-बदायूं उत्तर प्रदेश देश में शांती कायम हो इसके लिए बदायूं से पदयात्रा में निकले है।अमरनाथ के दर्शन करते हुए पंजाब दिल्ली होते हुए कानपुर पहुँचे कानपुर के शिव कटरा क्षेत्र के हनुमान जी के मंदिर में हमारे एवम सहयोगी शैलेंद्र तिवारी जी द्वारा इनके द्वारा किये जा रहे देश हित में कार्य के लिए सम्मान कर इनके गंतब्य जगन्नाथ पुरी,द्वारिका,हाजिअली,तिरु पति बाला जी,के लिए 8 सितम्बर को रवाना किया गया। राहुल ने बताया उनकी यात्रा लगभग 8500 कि.मी की है।
हम सब गौ-गौरैया संरक्षण समिति के लोग इनके जज्बे को नमन करते है...एवम इनकी यात्रा मंगलमय हो इस्वर से कामना करते है। जय हिन्द....
No comments:
Post a comment