कानपुर : जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का...आप सोच रहे होंगे कि हम यह कथन क्यों कह रहे हैं । तो आइए हम इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताते हैं । दरअसल आप जो तस्वीरों में मकान देख रहे हैं उसमें आप साफ साफ तौर पर देख सकते हैं कि मकान के बाहर से निकली हुई नाली को मसाले से भरकर बंद कर दिया गया है । तो अब यह भी जान लीजिए कि यह मकान दरोगा जी का है जिनके डर से अच्छे अच्छे अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं और इसी डर की वजह से उनके पड़ोसी भी इनसे कुछ नहीं कह पाते हैं । इसीलिए उन्होंने अपनी दरोगाई दिखाते हुए घर के बाहर से निकली नाली जो कि लोगों के घरों का पानी निकलने के लिए बनाई गई थी को तोप दी है । नाली बंद करें क्यों न भाई दरोगा है यह कुछ भी कर सकते हैं भले ही सपा सरकार न रही हो लेकिन बीजेपी सरकार तो है और फिर सरकार किसी की भी हो दरोगा से पंगा कौन लेगा । कौन दरोगा के सामने मुंह खोलने की हिम्मत कर सकता है । हम आपको बताते हैं कि यह दरोगा कानपुर नगर के कर्नलगंज थाने में बतौर s s i के पद पर तैनात हैं।
Saturday, 23 September 2017
जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का
कानपुर : जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का...आप सोच रहे होंगे कि हम यह कथन क्यों कह रहे हैं । तो आइए हम इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताते हैं । दरअसल आप जो तस्वीरों में मकान देख रहे हैं उसमें आप साफ साफ तौर पर देख सकते हैं कि मकान के बाहर से निकली हुई नाली को मसाले से भरकर बंद कर दिया गया है । तो अब यह भी जान लीजिए कि यह मकान दरोगा जी का है जिनके डर से अच्छे अच्छे अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं और इसी डर की वजह से उनके पड़ोसी भी इनसे कुछ नहीं कह पाते हैं । इसीलिए उन्होंने अपनी दरोगाई दिखाते हुए घर के बाहर से निकली नाली जो कि लोगों के घरों का पानी निकलने के लिए बनाई गई थी को तोप दी है । नाली बंद करें क्यों न भाई दरोगा है यह कुछ भी कर सकते हैं भले ही सपा सरकार न रही हो लेकिन बीजेपी सरकार तो है और फिर सरकार किसी की भी हो दरोगा से पंगा कौन लेगा । कौन दरोगा के सामने मुंह खोलने की हिम्मत कर सकता है । हम आपको बताते हैं कि यह दरोगा कानपुर नगर के कर्नलगंज थाने में बतौर s s i के पद पर तैनात हैं।
जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का
Reviewed by ADMIN
on
September 23, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment