वीओ- आज जनपद मैनपुरी के विकाश खण्ड किसनी की एक ग्रामपंचायत में राशन डीलर का चुनाब तेहशीलदार व विकाश खण्ड अधिकारी की मौजूदगी में सम्पन हुआ। इस मौके पर दो ग्रुप बन गए जो हर हाल में राशन की दुकान अपने पाले में कराने पर आमादा नजर आए। इसके लिए वहाँ कोई विवाद उत्पन न हो भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। चुनाब के बाद भी एक पक्ष अधिकारियों पर पक्षपात करके दूसरे के हक में ज्यादा बोटिंग कराने का आरोप लगाते नजर आया। और अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई मामला बिगड़ता देख तहशील दार वहां से भागते हुए नजर आये।
Wednesday, 6 September 2017
संगीन के साये में राशन डीलर का चुनाव
संगीन के साये में राशन डीलर का चुनाव
Reviewed by ADMIN
on
September 06, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment