मैनपुरी 01/सितंबर /2017,(दीपक शर्मा) थाना कुरावलीे क्षेत्र में हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा निकाली गई जाहरवीर बाबा की शोभायात्रा के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्य्क्ष और उनके कुछ साथियो ने मिलकर पुलिस से अभद्रता की जिसके बाद नगर अध्यछ राजेश जादोन को पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, दूसरे दिन मजिस्ट्रेट के यह ले जाने से पहले जिला चिकित्सालय में डॉक्टरी के लिए लाया गया जहाँ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल को घेर लिया और पुलिस के साथ अभद्रता की कोतवाल की टोपी में हाथ मारा ओर उनकी डायरी छीनने की कोशिश की जैसे तैसे मामले को संभालते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यछ को दीवानी लाया गया वहाँ भी युवा वाहिनी के लोगो ने हंगामा करने की कोशिश की आला अधिकारियो के समझाने के बाद मामला शांत हो गया है।
क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने
वही पूरे मामले में अधीक्षक राजेश एस ने सत्ता पक्ष के दवाब के चलते कुरावली थाने के कोतवाल,एस एस आई,एक हैड कांस्टेबल व दो कांस्टेबलों को किया निलम्बित...।
No comments:
Post a Comment