‘मंत्री स्वंतत्र देव सिंह’ स्वच्छ भारत अभियान के तहत चालाक-परिचालक व मालिको को बसों को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के लिये प्रोत्साहित किया
वाराणसी
स्वतंत्देव सिंह जी ने काशी बस डिपो गोलगड्डा का निरीक्षण किया एवं एक बस को धोकर साफ किया और सभी बस चालकों व परिचालकों व मालिकों को संदेश दिया कि परिवहन निगम की बसें आपकी अपनी बसे हैं l अपनी बस को स्वयं साफ करे और यात्रियो को यात्रा करने मे सुगम्य, सुलभ और स्वच्छ अनुभव हो सके।
No comments:
Post a Comment