कानपुर नगर01-09 -2018 , लिबर्टी इमेज आॅफ नयू सोसइटी और युवा फोर चेंज के तत्वाधान में आज शनिवार को मोतीझील स्थिल लाजपत भवन में राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद वरूण गांधी उपस्थित रहेंगे। संस्था के सदस्यों द्वारा आज शुक्रवार को कानपुर प्रेसक्लब में हुई वार्ता में यह जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के संयोजक विवके चैहान ने बताया कि संस्था का मुख्य उददेश्य यह है कि बच्चों के उत्थान और उज्जवल भविष्य को लेकर एक नई सोच को विकसित करना और समाज को एक नई दिषा की तरफ ले जाना और यही हमारी प्राथमिकता है, जिससे समाज पर लोगो का एक नया विश्वास बढ सके। वहीं कार्यक्रम की अगवानी और मुख्य अतिथि के लिए खुद सांसद वरूण गांधी मौजूद रहेंगे।
Friday, 1 September 2017
राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वरूण गांधी
By
ADMIN
September 01, 2017
Banner, Bottom, Health, International, Kanpur, Politics, Slider, Top, UP
राष्ट्रनिर्माण एक नया रास्ता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वरूण गांधी
Reviewed by ADMIN
on
September 01, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment