मैनपुरी 4-09-2017(दीपक शर्मा )मैनपुरी के किशनी थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान किसनी पुलिस को सूचना मिली के देवर की तरफ से चोरी की बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आ रहे हैं पुलिस ने तीनों बदमाशों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनकी गिरफ्त से एक पनिया 315 बोर एक मोटरसाइकिल एक लैपटॉप चार सोने की जंजीर के अलावा एक मंगलसूत्र बरामद किए है पुलिस ने उनसे जब कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने अलग अलग थानो से लूटना बताया है पकड़े गए लुटेरे दीपेंद्र उर्फ दीपू निवासी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद लोकेंद्र उर्फ रॉकी निवासी नगला नंदी सिरसागंज फिरोजाबाद अनिकेत और हो भोला कठेरिया निवासी नगला सकरी थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी बताया जाता है किशनी पुलिस ने इन तीनों को क्षेत्र के ग्राम खिदरपुर बेरियल के समीप गिरफ्तार किया था पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पुलिस टीम को 5000 नगद इनाम देकर उत्साहवर्धन किया ।
Monday, 4 September 2017
इटावा जा रहे मोटरसाइकिल से तीन लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा
इटावा जा रहे मोटरसाइकिल से तीन लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा
Reviewed by ADMIN
on
September 04, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment