कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को केस्कों की बकाया धनराशि अदा करनी पडेगी जो 13 लाख रू0 है।विकास नगर में केडीए द्वारा सिग्नेचर सिटी बनाई गयी। इस सिग्नेचर सिटी का निर्माध रोडवेड कार्यशाला के पास किया गया जिसमें रोडवेज कालोनी को गिरा दिया गया था। वहीं रोडवेज कर्मियों को 80 फ्लैटो की कालोनी दी गयी थी।
जिस समय कालोनी को गिराया गया था उस समय कालोनी पर केस्को का 46 लाख रूपया बकाया था, जिसमें रोडवेजन द्वारा 33 लाख रू0 केस्को को जमा करा दिया गया था, महज 13 लाख रू0 देना शेष रह गया। वहीं केस्को का कहना है कि बकाया रकम जमा होने पर ही कनेक्शन दिया जायेगा।दूसरी तरफ इस कालोनी में रहने वाले जनरेटर के माध्यम से बिजली की कमी पूरी कर रहे है। कुछ दिन पहलेठेकेदार ने बिजली देना बंद कर दिया था जिसपर लोगों ने हंगामा भी किया था। लोगों का कहना है कि फ्लैटो का आवंटन उनके नाम हो चुका है लेकिन उन्हे कनेक्शन नही दिया जा रहा है, जबकि केस्को द्वारा पैसा जमा कराने की बात कही गयी थी।
No comments:
Post a Comment