संवाददाता : मधुसूदन यादव
थाना घाटमपुर खेत्र का मामला, किशोरी की हालत नाजुक
अस्पताल में भर्ती पीडिता तथा उसके माता पिता
कानपुर नगर, घाटमपुर। थाना घाटमपुर क्षेत्र में एक बदंग ने एक किशोरी को बुरी नियत से दबोच लिया और रेप करने की कोशिश की। किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर शोर सुनकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो दबंग पीडिता के परिवार को कार्य करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। फिलहाल किशोरी की हालत नाजुक है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।थाना घाटमपुर क्षेत्र के गांव किरांव निवासी ताराचन्द्र की पुत्री रजना किसी काम से जा रही थी। पीडित रचना ने बताया कि गांव का रही रहने वाला कल्ली पुत्र प्रहलाद जो पहले भी कई बार उसके साथ छेड-खानी कर चुका है उसने अचानक पीडिता को दबोच लिया तथा जमीन पर गिरा दिया और रेप करने की कोशिश की। किशोर द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर आ गये, जिसके बाद दबंग कल्ली पीडिता के परिजनों को शिकायत न करने की हिदायत व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी थाना घाटमपुर को दी गयी साथ ही किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
No comments:
Post a Comment