संवाददाता:प्रदीप राठौर
अस्पताल में हंगामा करते मृतक के परिजन
कानुपर नगर, थाना कल्याणपुर क्षेत्र स्थित एक अस्पताला में मरीज की मौत के बाद उसके परिजनो से अस्पलात प्रबन्धन पर इलाज में लापरहवी बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जबकर तोडफोड की। अस्पताला में उपद्रव की सूचना पाकर थाना कल्याणपुर सहित कई थानो का फोर्स मौके पर पहुंच गया और मृतक के परिजनों का शांत कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक युवक के परिजनो ने शव को लेकर रोड जाम कर दिया।थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंबेडकर पुरम में 17 वर्षीय युवक की दीपावली की रात अचानक तबियत खराब हो गयी। बताया जाता है कि युवक दीपावली के अवसर पर अंबेडकरपुरम में रहने वाली अपनी बहन के यहां आया हुआ था। तिबयत खराब होने पर उसके जीजा राघवेंन्द्र ने उसे पास में ही स्थित सनी अस्पताला में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार की शाम को मौत हो गयी। मृतक पवन के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और जकर तोडफोड भी की। हंगामा बढता देख अस्पतला प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया और गुस्साये परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया। आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर रोड जाम कर दिया। वहीं मृतक पवन के जीजा राघवेन्द्र ने बताया कि उनका साला रतलाम एमपी का रहने वाला है और दीपावली के अवसर पर उनके घर आया हुआ था। दीपावली की रात में अचानक उसके पेट में दर्द उठा और बुखार आ गया, जिसके कारण उसे इलाज के लिए सनी अस्पताला में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। कहा कि अस्पताल में गलत इलाज किया गया है, जिसके कारण पवन की मौत हो गयी वहीं पवन के माता-पिता रतलाम से आ रहे है। कल्यानपुर एसएचओ देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बतायाकि इलाज के दौरान अस्पताल में युवक पवन की मौत हो गयी है गुस्साये परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया गया है तथा मामले की जांच शुरू की गयी है।
No comments:
Post a Comment