संवाददाता : नीरज शर्मा
कानपुर नगर, जीं हा लगी न अटपटी बात लेकिन यह सच है कि ग्वालटोली में इस दिनो खैरियत खुलेआम बिक रही है और वह भी महज थाने के कुछ ही कदमो की दूरी पर। अब आपको बताते है कि खैरियत क्या है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र जो कई प्रकार के मादक पदार्थो की बिक्री का अडडा बना हुआ है यहां अब मादक पदार्थ बचेने वालों ने चरस की ब्रिकी के लिए चरस को नया नाम दिया है। अब खुले आम चरस खरीदने वाले दुआ सलाम या नमस्ते भाई कहते है और पूंछते है कि भाई खैरियत है यदि हां का जवाब मिलता है तो माना जाता है कि दूसरे के पास चरस है और इस प्रकार चरस की बिक्री धडल्ले से हो रही है। महज थाने के कुछ ही कदमों की दूरी पर मादक पदार्थ बेंचा जा रहा है और ऐसा भी नही कि थाना पुलिस को इसका ज्ञान नही लेकिन सब जानते हुए भी पुलिस व ग्वालटोली चैकी इंचार्ज ने खुली छूट दे रखी है और अवैध तरीके से चरस की बिक्री पूरे क्षेत्र में की जा रही है। सूत्रों की माने तो अहिराना, सूटरगंज, खलासी लाइन में चरस की बिक्री की जा रही है वहीं ग्वालटोली मकबरा मादक पदार्थो का अवधै अडडा बन चुका है।
No comments:
Post a Comment