शहर की सडकों पर दौडे भाजपाई
कानपुर नगर, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भाजपाईयों ने रन फार यूनिटी का आयोजन किया। गोविन्द नगर से बर्रा तथा बडा चैराहा से मूलगंज चैराहा पटेल प्रतिमास्थल तक दौडो भाजपाईयों ने इस दौरान सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाये तथा देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य रखने की शपथी ली।भाजपा दक्षिण जिला द्वारा यह दौड नंदलाल चैराहे से आरम्भ हुई तथा बर्रा स्थित सरदार पटेल चैंक पहुंचकर पटेल जी की मूर्ति का माल्यापर्ण किया। जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने सभी को राष्ट्र की एकता सरुक्षा और अखंडता की शपथ दिलाई। वक्ताओं ने कहा कि देश से अंग्रेज जाते जाते अपनी कुटिल चाल चल गये थे। वह दिखाना चाहते थे कि भारत अपने को एक नही रख सकेगा। आजाद के बाद बिखरी रियासतों को पटेल जी ने बडी कुशलता से एकीकरण का कार्य सम्पन्न किया। उनके इस योगदान को भुलाया नही जा सकता। कहा कि पटेल जी की निजी सम्पत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नही था। इस अवसर पर प्रकाश वीर आर्या, पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया, शिवशंकर सैनी, संजय कटियार, मनोज राठौर, राजेश श्रीवास्तव, गिरीश बाजपेई, मनोज पंत अमित मल्होत्रा, संजय झा आदि सैकडो भाजपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment