संवाददाता:रजत सिंह
कानपुर नगर, पटाखे की एक चिंगारी ने एक प्लास्टि के गोदाम को जलाकर राख कर दिया। घटना मूलंगज इलाके की है जहां शुक्रवार को एक प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लग गयी। थोडी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आग की भयावकता देख आस पास के रहने वाले लोग अपने मकान से बाहर निकलकर सडकों पर आ गये। बताया जाता है कि शुक्रवार को बच्चे मूलगंज के इस क्षेत्र में पटाखे छुटा रहे थे, इसी बीच कोई चिंगारी प्लास्टिक के गोदाम में जा गिरी और आग लग गयी। आग से गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। लोगों की माने तो अचानक आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि किसी को कोई अवसर रही नही मिला। गोदाम सुनील चंद्र का है जो यहां मिठाई के डिब्बे बनाते है साथ ही डिस्पोजल गिलास व अन्य सामान का भी स्टाक रहता है। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस सहित दमकर विभाग की कई गाडियां मौके पर पहुंची और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक गोदाम का पूरा माल जलकर खाक हो गया।
No comments:
Post a Comment