संवाददाता: अमित वर्मा
कानपुर नगर, थाना काकादेव क्षेत्र में नीरक्षीर चैराहे के पास एक शातिर चोर अनिल उर्फ मुल्ला पुत्र भोले उुर्फ राम स्वरूप निवासी कालका नगर नवीन नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गये अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी गई मो0 सा0 पल्सर तथा एक लैपटाप के साथ 19 मोबाइल फोन तथा 150 रू0 नकद बराम दिया गया। पुलिस द्वारा धारा 477 भा0द0वि0 बढोत्तरी कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पकडे गये अभियुक्त ने बताया कि उसने उपरोक्त मो0 साइकिल थाना काकादेव को पाण्डु नगर काकादेव स्थित गुप्ता स्वीट हाउस के बगल वाले मकान के बाउन्ड्री के अन्दर से गेट खोलकर तथा सभी मोबाइल फोन व लैपटाप हास्टल व मकान से चोरी किया है। एसओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त मोबाइल व लैपटापचोर है जो दो पहिया वाहनो, मोबाइल व लैपटाप की चोरी कर उनके बेंचकर अपना शौक पूरा करता है और आवासीय परिसरों व हास्टल से मोबाइल फोन, लैपटाप व बाहर खडे दो पहिया वाहनो के ईद गिर्द घूमकर चोरी करता है और यह अपराधी तीन से चार हजार रू0 में उसे बेंच देता है। अभियुक्त को पकडने वाली टीम में एसओ अजय प्रताप सिह, एसएसआई पुष्पराज सिंह, एसआई धीरेन्द्र सिंह, एसआइ्र कृष्ण कुमार कश्यप, का0 आमोद कुमार व विक्रान्त चैधरी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment