संवाददाता : नीरज शर्मा
कानपुर नगर, बीती 1 अक्टूबर को जूही परमपुरवा तथा रोशन नगर रावतपुर में ताजिये के जुलूस को लेकर हिन्दू-मुस्लिम विवाद हो गया था। प्रशासनिक कार्यवाही पर आरोप लगाते हुए तहरीके हाकिम संस्था के बैनत तले सैकडो मुस्लिम महिलायें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।महिलाओं ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम विवाद कराया गया साथ ही उसमें अज्ञात के नाम पर तमाम निर्दोषो, बेकसूरों एवं निर्दोषे पर फर्जी तरीके से मुकदमें लगाये जा रहे है और बेगुनाहो की गिरफ्तारी की जा रही है। कहा औरतो और बच्चों के साथ मारपीट तथा बदसलूकी की जा रही है। उन पर जबरन जुल्म किया जा रहा है। मांग करते हुए कहा कि उनका जो नुकासान हुआ है व जो लोग घायल हुऐ है उन्हे उचित मुआवजा दिया जाये तथा मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये तथा भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए सार्थक प्रयास किये जाये। ज्ञापन देने वालो में वकील अहमद, मुश्ताक, रहमत, मो0 आकिल, डा0 अमदज, फारूब सहित सैकडो महिलाये मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment