लव का फाइल फोटो व जानकारी करती पुलिस
संवाददाता : प्रदीप राठौर
कानपुर नगर, फिल्मी स्टाईन में बाईक से आये युवकों ने एक घर में घुस कर अंदर खेल रहे एक 6 वर्ष के बच्चे को दबोच लिया। जब अपने भाई को बचाने का प्रयास बडे भाई ने किया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी, जिसके बाद बदमाश युवक ने बच्चे का मुहँ दबाया और बाइक पर बैठकर चला गया। घटना के समय बच्चों के माता-पिता घर पर नही थे। माता-पिता के घर आने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। गोविन्द नगर के आर ब्लाॅक में रहने वाले राजकुमार तथा उनकी पत्नी शिवकली अपने दो बच्चे बडा बेटा 11 वर्षीय तुषार तथा छोटे बेटे 6 वर्षीय लव के साथ रहते है। तुषार ने बताया कि वह तथा उसका छोटा भाई स्कूल नही गये थे और घर पर ही थे। घटना के समय वह मोबाइल पर गाने सुन रहा था और उसका छोटा भाई लव घर के अंदर खेल रहा था बताया कि इतने में ही किसी ने दरवाजा खटखटाया तो वह खोलने चला गया। कहा दो लोग अंदर घुस आये और उसे पीटना शुरू कर दिया जिसमें एक ने छोटे भाई लव का मुंह हाथ से दबाया। कहा कि उसने भाई को छुटाने का प्रयास किया तो उसे लात मार दिया और भाई को लेकर चले गये। सूचना पाकर माता-पिता भी घर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी। बताया कि यदि दोनो बच्चे स्कूल चले जाते तो घटना शायद नही होती। पिता राजुकमार ने बताया कि वह तथा उनक पत्नी काम पर गये थे और बच्चे घर पर अकेले थे। फिलहाल मौके पर पहंुची पुलिस जांच में जुट गयी है। वहीं एसपी साउथ अशो कुमार वर्मा ने कहा कि राजकुमार और उसकी पत्नी काम करते है और घटना के समय वह घर पर नही थे। परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नही है ऐसे में कुछ साफ नही हो जाया है। कहा पुलिस परिजनों से बात कर रही है वहीं आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment