संवाददाता : रोहित कुमार
कार्यशाला में उपस्थित वक्ता व शिक्षिकायेंकानपुर नगर, डीजी पीजी काॅलेज में एनलिटिकल टेक्नालाॅजी इन कमेस्ट्री में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम दिन कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि डा0 देवमलाय राय सीनियर सांइंटिस्ट हेड आफ नेनोमेटिरियल्स एवं टेक्नोलाजी, प्राचार्य डा0 साधना सिंह और रसायन विभाग के समस्त प्रो0 डा0 रश्मि माथुर, डा0 रचना सिंह, डा0 अर्चना दीक्षित एवं डा0 एसके गुप्ता ने किया। इसके पश्चात प्रो0 शशि अग्रवाल के नेतृत्व में एमएससी की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। डा0 मलाय ने पालीमर पर उसके आधुनिक गुणो और उसके उपयोग एवं निस्तारण के विषय में जानकारी दी, जिससे छात्राओं को लाभान्वित किया। आज 2 नवम्बर को जल प्रदूषण पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
No comments:
Post a comment