स्वच्छता के लिए संकल्प लेते नगर आयुक्त व अन्य अधिकारी व पदाधिकारीगण
कानपुर नगर(प्रदीप राठौर) बीएनएसडी क्षिखा निकेतन इण्टर कालेज में सोमवार को नगर निगम द्वारा स्वच्छता महा अभियान के तहत जनजागरूकता हेतु स्वच्छता समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के प्रशासक अविनाश सिंह उपस्थित रहे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पंकज रीवासतव ने स्वच्छता एप की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दी।अतिथियों का परिचय विधालय के प्रधानाचार्य डा0 अंगद सिंह ने कराया व आभार मुदिता मिश्रा ने किया। इस दौरान रंगकर्मी राघवेन्द्र मिश्रा ने अपने साथियों के साथ स्वच्छता विषयक नाअक प्रस्तुत कर गंदगी से हानि और स्वच्छता के लाभ बताये साथ ही सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डा0 गीता मिश्र सहित विधालय के शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment