ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय जाते प्रतिनिध मण्डल के सदस्य
कानपुर नगर(रजत सिंह)जनतादल यू के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों द्वारा एक ज्ञापन सरसों के तेल में हो रही मिलावट व घटतौली के खिलाफ जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया गया।ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया कि कानपुर में भारी संख्या में सरसों के तेल में मिलावट कर जनता के स्वास्थ्य के सााि खिलवाड किया जा रहा है। बाजार में नामचीन कम्पनियों द्वारा बैल कोल्हू, स्टार कोल्हू आदि ब्राण्डो के नाम से पैकिंग कर सरसों के तेल में मानक के विपरीत धान की भूसी का तेल व केमिकल मिलाकर खुले बाजार में बेंचा जा रहा है जो 100 ग्राम से लेकर 15 लीटर टीन की पैकिंग में है साथ ही 10 ग्राम से लेकर 400 ग्राम तक घटतौली कर जनता की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। इस अवसर पर प्रदीप यादव ने बताया कि इस मिलावट व घटतौली के खिलाफ खाध अपमिश्रण विभाग व मापतौल विभाग ने अभी तक बडे माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया जो संदेह व्यक्त करता है। मिलावटी तेज से कैसंर, लीवर जैसी घातक बीमारियां हो रही है। तेज में ऐशेन्स व भूसी का तेल मिलाया जा रहा है।यह गोरख धंधा काफी समय से शहर में चल रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती। उपस्थित सदस्यों ने दोनो विषय पर अलग अलग विभागों से जांच करवाकर दोषीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप यादव, रतीराम चैधरी, आरपी कनौजिया, इन्द्रपाल भारतीय, रवि तिवारी, रामदुलारे यादव, राजकिशोर वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment