अंध विधालय के बच्चों को सामग्री वितरित करती सामाजिक संगठन की महिला सदस्याएं
कानपुर नगर(प्रदीप राठौर) बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के साथ मिलकर खुशियां मनाने और उन्हे प्रोत्साहित करने के बेहतर और कुछ नही हो सकता। चाचा नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर नेहरू नगर स्थित अंध विधालय में महिला संगठनो ने बच्चों के साथ मिलकर खुशिया मनाई तथा उन्हे उपहार दिया।देवास संस्था की सदस्याओं ने अंध विधालय के जूनियर हाई स्कूल के नेत्रहीन बच्चो के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जिसे प्रेसिडेंट शालिनी लांबचा व सक्रेट्री अमन जीत कौर ने आयोजित किया। चयरपर्सन विनती सेठ ने बताया कि यह मैच नेत्रहीन बच्चों के मनोबल में वृद्धि करने हेतु कराया गया साथ ही सभी बच्चो को टीशर्ट व कैप दी गयी। मैच में टाईगर टीम विजई रही जिसे क्लब द्वारा ट्राॅफी दी गयी। इस अवसर पर स्वाति कपूर, अभिजीत कौर, रश्ीमत, निशप्रीत आदि उपस्थित रहीं। वहीं महिलाओ के ऐंजल क्लब की सदस्याओं ने भी अंध विधालय के बच्चो के साथ खुशिया मनाई। बच्चों को उपहार में खाने-पीने का सामान, कपडे, जूते आदि का वितरण किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा कंचन गुप्ता ने बताय कि इन दिव्यांग बच्चों में बहुत विशेषताएं है। इन बच्चों में प्यार और भावना की समझ होती है। बच्चों द्वारा सदस्याओं का स्वागत गीत गा कर अभिनंदन किया गया तथा बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और भजन सुनाये। इस अवसर पर सचिव चांदनी अरोरा, शिवांगी, पारूल, अनिता, शिक्षा, साक्षी, प्रियंका, वंदना, रिंकल, पल्लवी, नेहा, अंकिता, तनिशा आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment