कानपुर नगर(राजेश कर्ण) थाना किदवई नगर के दर्शनपुरवा क्षेत्र में कुछ दबंगों ने गायन पार्टी तय करने के सम्बन्ध में एक व्यक्ति को बुलाकर उसपर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा। यहीं नही दबंग बदमाशो ने युवक का मोबाइल तोड दिया तथा जबरन जेब से रूपया निकाल लिया। युवक द्वारा थाने में तहरीर देने पर जब कोई सुनवाई नही हुई तो पीडित युवक ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया।119/427 दर्शनपुरवा निवासी सूरज पाण्डेय ने बताया कि उनके यहां भजन गायन का काम होता है और गायन पार्टी बुकर कर कार्यक्रम लिये जाते है। बताया कि उनका भतीजा पार्टी मालिक है। सूरज पेशे से पत्रकार है। कहा कि जूही निवासी रहाुल राज ने मोबाइल कर उनसे कहा कि पार्टी बुकिंग के सम्बन्ध में कुछ बात करनी है। कहा कि वह अपने मित्र अभिशेक तिवारी व अमन सिब्बल के साथ बारादेवी मंदिर के पास पहुंचे जहां उन्हे बुलाया गया था। वहां ऋषी शुक्ला, राीन शुक्ला, चंदन, अमन तूफानी खडे हुथे थे जिन्हेाने मुझसे हाथ मिलाया और गली में ले गये, जबकि दोस्त बाहर सडक पर ही खडे रहे। बताया कि वह पार्टी बुक कराना चाहते थे लेकिन पहले की पार्टी की बकाया रकम चुकता करने के बाद पार्टी बुक करने को कहने पर उक्त लोगो ने सूरज को मारना शुरू कर दिया। सूरज को दबंगो ने बुरी तरह पीटा। 100नं0 डायल करने पर दबंगो ने उनका मोबाइल तोड दिया और जबरन जेब से एक हजार रू0 निकाल लिया। शोर मचाने पर सूरज के दोस्त गली में आये जिन्हे देखकर उक्त बदमाश भाग निकले। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना किदवई नगर में तहरीर दी गयी और कार्यवाही का आश्वान दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर सूरज ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
Saturday, 18 November 2017
दबंगो द्वारा किया गया हमला
कानपुर नगर(राजेश कर्ण) थाना किदवई नगर के दर्शनपुरवा क्षेत्र में कुछ दबंगों ने गायन पार्टी तय करने के सम्बन्ध में एक व्यक्ति को बुलाकर उसपर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा। यहीं नही दबंग बदमाशो ने युवक का मोबाइल तोड दिया तथा जबरन जेब से रूपया निकाल लिया। युवक द्वारा थाने में तहरीर देने पर जब कोई सुनवाई नही हुई तो पीडित युवक ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया।119/427 दर्शनपुरवा निवासी सूरज पाण्डेय ने बताया कि उनके यहां भजन गायन का काम होता है और गायन पार्टी बुकर कर कार्यक्रम लिये जाते है। बताया कि उनका भतीजा पार्टी मालिक है। सूरज पेशे से पत्रकार है। कहा कि जूही निवासी रहाुल राज ने मोबाइल कर उनसे कहा कि पार्टी बुकिंग के सम्बन्ध में कुछ बात करनी है। कहा कि वह अपने मित्र अभिशेक तिवारी व अमन सिब्बल के साथ बारादेवी मंदिर के पास पहुंचे जहां उन्हे बुलाया गया था। वहां ऋषी शुक्ला, राीन शुक्ला, चंदन, अमन तूफानी खडे हुथे थे जिन्हेाने मुझसे हाथ मिलाया और गली में ले गये, जबकि दोस्त बाहर सडक पर ही खडे रहे। बताया कि वह पार्टी बुक कराना चाहते थे लेकिन पहले की पार्टी की बकाया रकम चुकता करने के बाद पार्टी बुक करने को कहने पर उक्त लोगो ने सूरज को मारना शुरू कर दिया। सूरज को दबंगो ने बुरी तरह पीटा। 100नं0 डायल करने पर दबंगो ने उनका मोबाइल तोड दिया और जबरन जेब से एक हजार रू0 निकाल लिया। शोर मचाने पर सूरज के दोस्त गली में आये जिन्हे देखकर उक्त बदमाश भाग निकले। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना किदवई नगर में तहरीर दी गयी और कार्यवाही का आश्वान दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर सूरज ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
दबंगो द्वारा किया गया हमला
Reviewed by ADMIN
on
November 18, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment