संवाददाता : रजत सिंह
शारदा तिवारी को विदाई देते विभागीय लोग
कानपुर नगर, राजकीय जिला पुस्तकालय की पुस्तकालयाध्यक्षा शारदा तिवारी का राजकीय जिला पुस्तकालय में उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में पुस्तकालय विज्ञान प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के पूर्व प्रधानाचार्य एसआर तिवारी, एलएम सरन एवं वर्तमान प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में शारदा तिवारी के परिश्रम कर इतनी उचाईयों तक पहुंचने एवं आज सेवा निवृत्त होने पर अपनी शुभकामनायें दी।इस अवसर पर उ0प्र0 इंटक के महामंत्री एचएन तिवारी ने अपनी पत्नी शारदा तिवारी के जीवन संघर्ष पर विस्तृत् चर्चा करते हुए बताया कि जीवन के प्रारम्भिक दिनों में संघर्ष करके जीवन की इस ऊंचाइयो तक पहुंची है। सतीश तिवारी जिला विधालय निरीाक ने शारदा तिवारी का उनके उज्जवल भविष्य एवं शांतिपूर्वक एवं सवस्थ जीवन के लिए शुभकामना दी। शारदा तिवारी ने अपने गुरूजनों का आर्शीवाद लिया तथा आभार व्यक्त किया तथा कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे पति है। अंत में स्नेहलता तिवारी पुस्तकालय कार्यवाहक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment