कानपुर(मधुसूदन यादव) थाना घाटमपुर की जानकारी के मुताबिक पी आर वी हंड्रेड सब कमांडर उदय राजपूत ने बड़ा सराहनीय कार्य किया मुगल रोड एक ट्रक बड़ी तेज रफ्तार से आ रहा था पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उसे दौड़ा कर पकड़ा गया तब तक का चालक मौके से फरार हो गया ट्रक में भारी मात्रा मैं गायों के मिलने से क्षेत्र मे रोष व्याप्त हो गया कि इतनी सख्यां मे गायो का क्या होनेवाला जा रहा था। यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है असली मुल्जिम तक पहुचने पर ही यहपता चल सकेगा पुलिस पडताल मे जुटी है कि ट्रक किसका है और कहा जा रहा था ।क्योंकि प्रदेश में हर तरफ गायों से जुडे़ मुद्दे पर राजनैतिक दल सक्रिय हो जाते है। पुलिस के इस प्रयास से उनकी तह तक पहुचा जा सकता हैं कार्यवाही चल रहीं है।
Thursday, 23 November 2017
गायों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया
कानपुर(मधुसूदन यादव) थाना घाटमपुर की जानकारी के मुताबिक पी आर वी हंड्रेड सब कमांडर उदय राजपूत ने बड़ा सराहनीय कार्य किया मुगल रोड एक ट्रक बड़ी तेज रफ्तार से आ रहा था पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उसे दौड़ा कर पकड़ा गया तब तक का चालक मौके से फरार हो गया ट्रक में भारी मात्रा मैं गायों के मिलने से क्षेत्र मे रोष व्याप्त हो गया कि इतनी सख्यां मे गायो का क्या होनेवाला जा रहा था। यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है असली मुल्जिम तक पहुचने पर ही यहपता चल सकेगा पुलिस पडताल मे जुटी है कि ट्रक किसका है और कहा जा रहा था ।क्योंकि प्रदेश में हर तरफ गायों से जुडे़ मुद्दे पर राजनैतिक दल सक्रिय हो जाते है। पुलिस के इस प्रयास से उनकी तह तक पहुचा जा सकता हैं कार्यवाही चल रहीं है।
गायों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया
Reviewed by ADMIN
on
November 23, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment