कानपुर नगर(भरत शर्मा) वार्ड 84 जूही से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी निधी दीक्षित के समर्थन में सिनेमा स्टार राज बब्बर पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने इस बेटी का परिवार की तरह से किया समर्थन। निधी दीक्षित के सपोर्ट में उनके जनसंपर्क जलूस में भी शमिल हुऐ।निधी दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक इस बात के गवाह है कि पिछली जीते हुए कंडीडेटो में किस किस ने कितना क्षेत्र का विकास किया है। कहा मैं अपने क्षेत्र की जनता को आश्वास्त करती हूं कि जीतने के बाद पूरी तरह क्षेत्र की कायाकल्प कर दूंगी और जनता की हर उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। उन्होने कहा कि हम अपने परिवार की तरह ही पूरे क्षेत्र को समझेगे वहीं उनके पति मोहित दीक्षित ने क्षेत्रवासियों से हाथजोड कर निधी दीक्षित को वोट देने की अपील की।
Sunday, 19 November 2017
निधी दीक्षित करायेगी वार्ड का पूर्ण विकास
कानपुर नगर(भरत शर्मा) वार्ड 84 जूही से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी निधी दीक्षित के समर्थन में सिनेमा स्टार राज बब्बर पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने इस बेटी का परिवार की तरह से किया समर्थन। निधी दीक्षित के सपोर्ट में उनके जनसंपर्क जलूस में भी शमिल हुऐ।निधी दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक इस बात के गवाह है कि पिछली जीते हुए कंडीडेटो में किस किस ने कितना क्षेत्र का विकास किया है। कहा मैं अपने क्षेत्र की जनता को आश्वास्त करती हूं कि जीतने के बाद पूरी तरह क्षेत्र की कायाकल्प कर दूंगी और जनता की हर उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। उन्होने कहा कि हम अपने परिवार की तरह ही पूरे क्षेत्र को समझेगे वहीं उनके पति मोहित दीक्षित ने क्षेत्रवासियों से हाथजोड कर निधी दीक्षित को वोट देने की अपील की।
निधी दीक्षित करायेगी वार्ड का पूर्ण विकास
Reviewed by ADMIN
on
November 19, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment