गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करते एसोसिएशन के लोग
कानपुर नगर(उमेश शर्मा)ईपीएफओ, भारत सरकार पर उपेक्षित व्यवहार, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ईपीएफओ के परिपत्र के अनुसार बढोततरी, संशोधित महावार पेशन आदि की मांग को लेकर राष्ट्रीय कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन तथा आल इण्डिया कोआर्डीनेशन कमेटी फार पीएफ पेंशनर्स एसो0 द्वारा फूलबाग गांधी प्रतिमा पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया व धरना दिया गया।धरने के दौरान ईपीएस पेंशनर्स के हित में उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने की मांग उठी। एसबी शर्मा ने सचित किया कि हिमंाचल प्रदेश के पीके कोहली को हाईकोर्ट के आदेशानुसार अक्टूबर 2017 माह की बढी भारी पेंश्ज्ञन नवम्बर के प्रथम सप्ताह में उनके खोते में भेज दी गयी है। यह भी मांग की गयी कि सभी पेंशनर्स को बढी पेंशन का भुगतान अविलम्ब किया जाये, जिसकी प्रक्रिया सरल, प्रभावी एवं शीघ्र होनी आवश्यक है साथ ही दो वर्ष के बोनस के त्वरित भुगतान की मांग की गयी। जीवित प्रमाण पत्र हेतु प्रक्रिया को सुगम बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय कानपुर के अलावा बैंको में भी जीवित प्रमाण पत्र हेतु उिजिटल मशीन की व्यवस्था की मांग व इसके निर्देश क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को भेजने की मांग की गयी। इसके अलावा क्षेत्रीय भविष्य निधि आयाुक्त तथा अन्य अधिकारियों से वार्ता के दौरान कुछ भ्रष्टों के विरोध में कडे शब्दों में भत्र्सना की गयी। भूधर नारायन मिश्रा तथा एसबी शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ संतोष गंगावार केन्द्रीय श्रम मंत्री को सम्बोधित एक विस्तृत ज्ञापन मण्डलायुक्त पीके महन्ती को सौंपा। धरने में एनडी उपाध्याय, डीडी मिश्र, ओम शंकर तिवारी, राजेश त्रिपाठी, एएस बाजपेई, एएन भल्ला, सुन्दरलाल पाण्डये, जितेन्द्र पाल, राम किशोर, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment