कानपुर नगर(नीरज शर्मा) एक वार्ता के दौरान बताया गया कि कैंसर रोगियों के लिये हल्दी युक्त, कुल्ला करने की एक उन्नत आयुर्वेदिक औषधि ओरो-टी विशेष लाभकारी साबित होगी। ओरल म्यूकोसाइटिस’ के लिये रोकथाम और उपचार के गुण है, जोकि कीमो थेरेपी और रेडियोथेरेपी करवाने वाले कैंसर रोगियों को होता है।कार्यक्रम में उपस्थिति द हिमालया ड्रग कंपनी के मेडिकल सलाहकार डाॅ. पलानीयम्मा ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों का दल कैंसर रोगी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिये उत्पाद विकसित करने का प्रयास करता है। ओरो-टीरेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी करवाने वाले कैंसर रोगियों में ओरल म्यूकोसाइटिस (मुँह के छाले) की गंभीरता को कम करने के लिये प्रस्तुत किया गया है, जिसमें हल्दी, त्रिफला और शहद जैसे प्राकृतिक घटक हैं, जो ओरल ओएसएफ या ओएसएमएफ के उपचार में भी सहायता करता है। डाॅ. पलानीयम्मा ने कहा ओरल म्यूकोसाइटिस विलंब, जो कैंसर के उपचार के प्रभाव को कम करता है। दुर्भाग्यवश, वर्तमान में उपलब्ध उपचार केवल दर्द को कम करते हैं, जो कई मामलों में बहुत कम प्रभावकारी होते हैं चिकित्सकीय परीक्षणों ने इसकी प्रभावशीलता को सिद्ध किया है और पुष्टि की है कि इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
Monday, 27 November 2017
कैंसर रोगियों को अब बडी राहत
कानपुर नगर(नीरज शर्मा) एक वार्ता के दौरान बताया गया कि कैंसर रोगियों के लिये हल्दी युक्त, कुल्ला करने की एक उन्नत आयुर्वेदिक औषधि ओरो-टी विशेष लाभकारी साबित होगी। ओरल म्यूकोसाइटिस’ के लिये रोकथाम और उपचार के गुण है, जोकि कीमो थेरेपी और रेडियोथेरेपी करवाने वाले कैंसर रोगियों को होता है।कार्यक्रम में उपस्थिति द हिमालया ड्रग कंपनी के मेडिकल सलाहकार डाॅ. पलानीयम्मा ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों का दल कैंसर रोगी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिये उत्पाद विकसित करने का प्रयास करता है। ओरो-टीरेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी करवाने वाले कैंसर रोगियों में ओरल म्यूकोसाइटिस (मुँह के छाले) की गंभीरता को कम करने के लिये प्रस्तुत किया गया है, जिसमें हल्दी, त्रिफला और शहद जैसे प्राकृतिक घटक हैं, जो ओरल ओएसएफ या ओएसएमएफ के उपचार में भी सहायता करता है। डाॅ. पलानीयम्मा ने कहा ओरल म्यूकोसाइटिस विलंब, जो कैंसर के उपचार के प्रभाव को कम करता है। दुर्भाग्यवश, वर्तमान में उपलब्ध उपचार केवल दर्द को कम करते हैं, जो कई मामलों में बहुत कम प्रभावकारी होते हैं चिकित्सकीय परीक्षणों ने इसकी प्रभावशीलता को सिद्ध किया है और पुष्टि की है कि इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
कैंसर रोगियों को अब बडी राहत
Reviewed by ADMIN
on
November 27, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment