कानपुर नगर(रोहित कुमार)जिस प्रकार एक महिला अपने घर को सजाने सवांरने का काम करती है उसी प्रकार मैं भी अपने वार्ड को सजाने सवाने का काम करूंगी। यह बात वार्ड 84 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद प्रत्याशी निधि दीक्षित ने कही। उन्होने जनसंपर्क के दौरान जनता से अपील की कि वह भी उन्हे अपने ही परिवार के सदस्य जैसा माने और जीत के उपरान्त वह अपने घर जैसा ही वार्ड को भी सुन्दर बना देंगी।उन्होने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भा्रमक प्रचार किया जा रहा है कि मै इस क्षेत्र की नागरिक नही हू, जबकि ऐसा हर्गिज नही है क्योंकि मेरा निवास 327/1 जूही, लाल कालोनी है और मेरे पति यहीं के निवासी और मै आपकी बहू हूं। निधि ने लोगो से कहा कि उनके पति मोहित दीक्षित कांग्रेस के सच्चे एवं संक्रीय सेवक है। और पार्टी ही नही आम जन समस्या पर भी वह लोगो के साथ खडे होते आये है। कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध हो या फिर बिजली, सडक, पानी की समस्या हर जगह मेरे पति ने जनता के लिए काम किया है और मै भी यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जीत के बाद घर पर नही बैठूंगी बल्कि पूरे क्षेत्र में हमेशा आपके बीच उपस्थित रहूंगी और क्षेत्र की हर समस्या में सबसे आगे रहते हुए उसका समाधान कराऊंगी। उन्होने कहा कि वार्ड के सभी जन अपनी बहू-बेटी समझकर उन्हे वोट देकर दिताये ताकि वह अपने वार्ड को सुन्दर बना सके और उसका विकास कर सकें।
Friday, 17 November 2017
परिवार के जैसा ही समझेगी वार्ड को
कानपुर नगर(रोहित कुमार)जिस प्रकार एक महिला अपने घर को सजाने सवांरने का काम करती है उसी प्रकार मैं भी अपने वार्ड को सजाने सवाने का काम करूंगी। यह बात वार्ड 84 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद प्रत्याशी निधि दीक्षित ने कही। उन्होने जनसंपर्क के दौरान जनता से अपील की कि वह भी उन्हे अपने ही परिवार के सदस्य जैसा माने और जीत के उपरान्त वह अपने घर जैसा ही वार्ड को भी सुन्दर बना देंगी।उन्होने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भा्रमक प्रचार किया जा रहा है कि मै इस क्षेत्र की नागरिक नही हू, जबकि ऐसा हर्गिज नही है क्योंकि मेरा निवास 327/1 जूही, लाल कालोनी है और मेरे पति यहीं के निवासी और मै आपकी बहू हूं। निधि ने लोगो से कहा कि उनके पति मोहित दीक्षित कांग्रेस के सच्चे एवं संक्रीय सेवक है। और पार्टी ही नही आम जन समस्या पर भी वह लोगो के साथ खडे होते आये है। कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध हो या फिर बिजली, सडक, पानी की समस्या हर जगह मेरे पति ने जनता के लिए काम किया है और मै भी यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि जीत के बाद घर पर नही बैठूंगी बल्कि पूरे क्षेत्र में हमेशा आपके बीच उपस्थित रहूंगी और क्षेत्र की हर समस्या में सबसे आगे रहते हुए उसका समाधान कराऊंगी। उन्होने कहा कि वार्ड के सभी जन अपनी बहू-बेटी समझकर उन्हे वोट देकर दिताये ताकि वह अपने वार्ड को सुन्दर बना सके और उसका विकास कर सकें।
परिवार के जैसा ही समझेगी वार्ड को
Reviewed by ADMIN
on
November 17, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment