छात्राओं को यातायात नियमो को बताते टीएसआई शिव कुमारकानपुर नगर(उमेश शर्मा)बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विधालय में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत टीएसआई शिव कुमार छोंकर ने छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए बताया कि हमें सर्व प्रथम वाहन चालाने से पहले लाइसेंन्स अवश्य बनवा लेना चाहिए एवं अभिभावकों का यर दायित्व है कि 18 वर्ष से कम आयु के अपने पाल्य को वाहन चलाने की अनुमति न दें।उन्होने कहा कि हमें सउक पर सावधानीपूर्वक नियमों का पालन करते हुए चलना चाहिए। हमारी जरा सी असावधानी एक बडी दुर्घटना का कारण बन सकती है क्योंकि हमारा जीवन बहुमूल्य है अतएव हमें वाहन चलाते समय सतर्कता बरतते हुए अपने गन्तव्य तब सुरक्षित पहुंचना श्रेयस्कर रहेगा। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल आदि का प्रयोग नही करना चाहिये तथा याताात के चिन्हो पर ध्यान रखना चाहिये। साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधना जरूरी बताया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या पूजा अवस्ी, श्रीप्रकाश त्रिवेदी ने उन्हे स्मृति चिन्ह भंेट किया। कार्यक्रम का संचालन आर्या शुक्ला व वंशिका सोनी ने आभार व्यक्त किया।
Wednesday, 8 November 2017
छात्राओं को बताया यातायात के नियम
छात्राओं को यातायात नियमो को बताते टीएसआई शिव कुमारकानपुर नगर(उमेश शर्मा)बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विधालय में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत टीएसआई शिव कुमार छोंकर ने छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए बताया कि हमें सर्व प्रथम वाहन चालाने से पहले लाइसेंन्स अवश्य बनवा लेना चाहिए एवं अभिभावकों का यर दायित्व है कि 18 वर्ष से कम आयु के अपने पाल्य को वाहन चलाने की अनुमति न दें।उन्होने कहा कि हमें सउक पर सावधानीपूर्वक नियमों का पालन करते हुए चलना चाहिए। हमारी जरा सी असावधानी एक बडी दुर्घटना का कारण बन सकती है क्योंकि हमारा जीवन बहुमूल्य है अतएव हमें वाहन चलाते समय सतर्कता बरतते हुए अपने गन्तव्य तब सुरक्षित पहुंचना श्रेयस्कर रहेगा। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल आदि का प्रयोग नही करना चाहिये तथा याताात के चिन्हो पर ध्यान रखना चाहिये। साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधना जरूरी बताया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या पूजा अवस्ी, श्रीप्रकाश त्रिवेदी ने उन्हे स्मृति चिन्ह भंेट किया। कार्यक्रम का संचालन आर्या शुक्ला व वंशिका सोनी ने आभार व्यक्त किया।
छात्राओं को बताया यातायात के नियम
Reviewed by ADMIN
on
November 08, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment