कानपुर नगर(विशु रक्सेल) सरस्वती महिला महाविधालय में युवान्जली 2017 के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसका विषय गुरु शिष्य परम्परा का बदलता सवरूप रहा। इस विषय पर 25 छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
महाविधालय के प्रबंधक श्याम जी निगम, वन्दना निगम एवं प्रचार्या डा0 नीरू निगम सिक्रोरिया ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। गायन एवं नृत्य प्रतियागिताओं के सेमीफाईनल्स भी आयोजित हुए। सिक्रोरिया का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर सविता, राधा, एकता, अंकिता, अपर्णा, डा0 आकांक्षा, माधुरी सहित डा0 रीता सिंह, डा0 भावना सक्सेना, अनुश्री सिन्हा आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment