कानपुर नगर(नीरज शर्मा)नगर निगम निकाय चुनाव में किदवई नगर विधानसभा के वार्ड 70 कर्रही क्षेत्र की निर्दलीय पार्षद प्रत्यार्शी ऊषा मिश्रा को पनकी मंदिर के महंत ने जन सेवा भावना की शपथ दिलाई तथा जीत का आर्शीवाद दिया।वार्ड 70 कर्रही से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निकाय चुनाव में पार्षदी के लिए ऊषा मिश्रा चुनाव लड रही है। उनके कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास जी महाराज पहुंचे उन्होने कार्यालय का उद्घाटन किया और जीत का आर्शीवाद देते हुए कहा कि जनसेवा और कल्याण की भावना से जिस काम को किया जाता है वह जरूर सफल होता है। उन्होने पार्षद प्रत्याशी ऊषा मिश्रा को संकल्प कराया कि जीत के बाद वह क्षेत्र की ही नही जो भी परेशान व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या लेकर आयेगा वह उनकी मदद करेगी। ऊषा मिश्रा ने जनसेवा का संकल्प लिया व कहा कि वह हमेशा लोगो की मदद करेगी और अपने क्षेत्र में विकास का काम करेगी। कहा कि यदि क्षेत्र के लोग उन्हे मौका प्रदान करते है तो वह एक मिशाल कायम करेगी जिसे भुलाना आसान नही होगा। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, विजय शंकर अवस्थी, महेशचन्द्र शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, गौतम तिवारी, सुशील दीक्षित सहारा, राजेश शर्मा, नवनीत पाण्डे, आलोक अग्निहोत्री, अखिलेश मिश्रा, रूप कुमार मिश्रा, राजेश शर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Saturday, 18 November 2017
पनकी मंदिर के महन्त ने पार्षद प्रत्यार्शी को दिलाई जन सेवा की शपथ
कानपुर नगर(नीरज शर्मा)नगर निगम निकाय चुनाव में किदवई नगर विधानसभा के वार्ड 70 कर्रही क्षेत्र की निर्दलीय पार्षद प्रत्यार्शी ऊषा मिश्रा को पनकी मंदिर के महंत ने जन सेवा भावना की शपथ दिलाई तथा जीत का आर्शीवाद दिया।वार्ड 70 कर्रही से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निकाय चुनाव में पार्षदी के लिए ऊषा मिश्रा चुनाव लड रही है। उनके कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास जी महाराज पहुंचे उन्होने कार्यालय का उद्घाटन किया और जीत का आर्शीवाद देते हुए कहा कि जनसेवा और कल्याण की भावना से जिस काम को किया जाता है वह जरूर सफल होता है। उन्होने पार्षद प्रत्याशी ऊषा मिश्रा को संकल्प कराया कि जीत के बाद वह क्षेत्र की ही नही जो भी परेशान व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या लेकर आयेगा वह उनकी मदद करेगी। ऊषा मिश्रा ने जनसेवा का संकल्प लिया व कहा कि वह हमेशा लोगो की मदद करेगी और अपने क्षेत्र में विकास का काम करेगी। कहा कि यदि क्षेत्र के लोग उन्हे मौका प्रदान करते है तो वह एक मिशाल कायम करेगी जिसे भुलाना आसान नही होगा। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, विजय शंकर अवस्थी, महेशचन्द्र शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, गौतम तिवारी, सुशील दीक्षित सहारा, राजेश शर्मा, नवनीत पाण्डे, आलोक अग्निहोत्री, अखिलेश मिश्रा, रूप कुमार मिश्रा, राजेश शर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
पनकी मंदिर के महन्त ने पार्षद प्रत्यार्शी को दिलाई जन सेवा की शपथ
Reviewed by ADMIN
on
November 18, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment