मंदिर बनने का लिया पक्ष कहा आपसी सहमति से हो समाधान
कानपुर नगर(नीरज शर्मा)समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होने राम मंदिर बनने के पक्ष में बात कही तो वहीं बीजेपी पर अवसर बीतने के बाद मंदिर को भूल जाने का आरोप भी लगाय। उन्होने सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू दर्शनार्थी के रजिस्टर में नाम दर्ज करने को लेकर कहा कि जिसने यह मुददा उठाया बहुत देर से उठाया लेकिन मुझे जहां तक पता है कि राजीव गांधी हिन्दू थे कानपुर आये पूर्व कैबिनेट मत्रीं शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान आयोध्या में राम मंदिर बनने का समर्थन किया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पर भी टिप्पडी की। उन्होने कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव के समय ही मंदिर याद आता है बाद में वो भूज जाती है। उन्होने मंदिर बनने का समर्थ किया और कहा कि इस सम्बन्ध में आपसी सहमति से बातचीत करके हल निकालना चाहिये। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपसी बात-चीत में कोई हल न निकले तो कोर्ट के फैसले को मानना चाहिये। उन्होने निकाय चुनाव में उनकी उपस्थिति नही होने के सवाल पर कहा कि कल निकाय चुनाव के परिणाम आ रहे है, जीत किसकी होगी आपको पता चल जायेगा। उन्होने राहुल गांधी द्वारा सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू दर्शनार्थी के रजिस्ट्रर में नाम दर्ज करने के सवाल पर कहा कि जिस किसी ने भी इस मुददे का उठाया है बहुत देर से उठाया है लेकिन जहां तक उन्हे पता है कि राजीव गांधी हिन्दू थे। वहीं राम तथा कृष्ण भगवान की आस्था के सवाल पर वह बोले कि राम त्रेता युग में हुए थे और कृष्ण द्वापर में जन्मे थे, हो सकता है कि राम और कृष्ण एक दूसरे के ही अवतार हो। कलयुग में भी अवतार ले तो बहुत अच्छा रहेगा।
कानपुर नगर(नीरज शर्मा)समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होने राम मंदिर बनने के पक्ष में बात कही तो वहीं बीजेपी पर अवसर बीतने के बाद मंदिर को भूल जाने का आरोप भी लगाय। उन्होने सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू दर्शनार्थी के रजिस्टर में नाम दर्ज करने को लेकर कहा कि जिसने यह मुददा उठाया बहुत देर से उठाया लेकिन मुझे जहां तक पता है कि राजीव गांधी हिन्दू थे कानपुर आये पूर्व कैबिनेट मत्रीं शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान आयोध्या में राम मंदिर बनने का समर्थन किया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पर भी टिप्पडी की। उन्होने कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव के समय ही मंदिर याद आता है बाद में वो भूज जाती है। उन्होने मंदिर बनने का समर्थ किया और कहा कि इस सम्बन्ध में आपसी सहमति से बातचीत करके हल निकालना चाहिये। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपसी बात-चीत में कोई हल न निकले तो कोर्ट के फैसले को मानना चाहिये। उन्होने निकाय चुनाव में उनकी उपस्थिति नही होने के सवाल पर कहा कि कल निकाय चुनाव के परिणाम आ रहे है, जीत किसकी होगी आपको पता चल जायेगा। उन्होने राहुल गांधी द्वारा सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू दर्शनार्थी के रजिस्ट्रर में नाम दर्ज करने के सवाल पर कहा कि जिस किसी ने भी इस मुददे का उठाया है बहुत देर से उठाया है लेकिन जहां तक उन्हे पता है कि राजीव गांधी हिन्दू थे। वहीं राम तथा कृष्ण भगवान की आस्था के सवाल पर वह बोले कि राम त्रेता युग में हुए थे और कृष्ण द्वापर में जन्मे थे, हो सकता है कि राम और कृष्ण एक दूसरे के ही अवतार हो। कलयुग में भी अवतार ले तो बहुत अच्छा रहेगा।
No comments:
Post a Comment