लाला जी की प्रतिमा पर उपस्थित संस्था के सदस्यगण
कानपुर नगर(अमित वर्मा)चन्द्र शेखर आजाद जल कल्याण समित द्वारा शहीद लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर लाजपत नगर प्रतिमा स्थल पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वेश कुमार पाण्डे निन्नी ने कहा कि लाला जी स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रणी सेनानी और जनक थे। उनका कोई और सानी नही है। इस दौरान राकेन्द्र तिवारी, दिनेश यादव, नागेन्द्र मोहन सोनकर, आरवी सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं लाला लाजपत राय विकास समिति द्वारा लाला जी के 89वे निर्वाण दिवस पर लाजपत नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनका जन्म 1865 में पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। कहा आन्दोलन के दौरान ब्रिटिश पुलिस की लाठियों से वह घायल हुऐ और इसी कारण उनका 17 नवम्बर को देहान्त हो गया। कहा लाजपत नगर उन्ही के नाम पर बसाया गया है। कार्यक्रम का संचालन दीपक धवन ने किया तथा कार्यक्रम में संतोष पाण्डेय, कृष्ण दत्त वितारी, अम्बरीष सक्सेना, विक्की राजपूत, हरि आनन्द, नागेन्द्र मोहन, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment