कानपुर(रजत सिंह)कानपुर में चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एव प्रौवाधोगिक विश्वविधालय के 19वे दीक्षांत समारोह में देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 25 छात्र व छात्राओं को मेडल पहना कर उनको सम्मानित किया , | इस दौरान उप राष्ट्रपति 430 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की।जिसमे सात छात्र छत्राओ को गोल्ड मेडल भी दिए गए। दीक्षांत समारोह की सबसे ख़ास बात यह रही की छात्र छात्राये ड्रेस कोड में नजर आएंगे | छात्राये नीला नीला स्वेटर,,सफ़ेद सलवार सूट व लाल चुन्नी में रही जबकि छात्र सफ़ेद शर्ट काले पैंट लाल रंग की टाई व नीले स्वेटर या ब्लेजर में रहे। दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति के साथ में कृषि मंत्री सूर्य प्रकश शाही ,राज्य पाल राम नाईक व सांसद मुरली मनोहर जोशी भी शामिल रहे।
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मच से अपने भाषण में बोलते हुए कहा की हिंदी राष्ट्र भाषा है और हमे अपनी राष्ट्र भाषा का सम्मन करते हुए हिंदी में ही बात करनी चाहिए , हिंदी के बिना हिंदुस्तान का आगे बढ़ना संभव नहीं है उन्होंने बोला की मै खुद भी किसान हु हमारी परम्परागत संस्कृति कृषि है उन्होंने यह भीबोला की हमारी हिंदी कमजोर है लेकिन हमे अपने घर पर हिंदी ही बोलना चाहिए। हमे राष्ट्र भाषा पर गर्व करना चाहिए ,उन्होंने जेएनयू में अफजल गुरु को लेकर जिक्र किया ,वंदेमातरम का विरोध गलत है वन्देमातरम का मतलब माँ तुझे प्रणाम है इसमें क्या बुराई है एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया और पूरी दुनिया में उसका नाम है मै किसान होने के बावजूद उप राष्टपति बन गया ,कृषि और हमारे राष्ट्रभाषा भाषा का पाठ्यक्रम में भी होना चाहिए ,उन्होंने नोट बंदी का भी जिक्र किया और बोला की जो पैसा बिस्तर के निचे और टायलेट में छुपा था वह बैंक में पहुंच गया
No comments:
Post a Comment