प्रदर्शनी का अवलोकन करते भाजपा प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई
कानपुर नगर(पूनम शुक्ला) माया अकादमी आफॅ एडवान्स सिनेमाॅटिक्स द्वारा 9वीं वार्षिक उत्सव कृति का आयेाजन किया गया, जिसमें दो हजार से अधिक लोगों ने कला प्रदर्शनी का आनंद हुठाया। इस कृति प्रदर्शनी का उदधाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने किया।कला प्रदर्षनी कृति में आकदमी के प्रशिक्षणार्थी डिजाइनर माॅडल, थ्रीडी माॅडल, क्ले, स्केचिंग आदि के जरिए अपने हुनर को पेश किया तथा आकाशगंगा, ट्री हालउस, जंगल थीम, वाॅल पैंट आदि के माॅडल बनाये। इस अवसर पर अमित दुआ ने कहा कि मैक के स्टूडेंढ्स का वर्क बहुत ही सराहनीय है तथा उन्होने अने माडलो के द्वारा बहुत अच्छा संदेश किया गया उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बहुत उज्जवल है और कैरियर में भी अपार संभावनाये है। छात्रो को प्रेरित करने के लिए शहर के वरिष्ठ थिएटर आर्टिस्ट, टीवी व फिल्म अमिनेता के साथ डा0 ओमेन्द्र कुमार, विजय भान सिंह, डा0 षुभम शिवाा, डा0 प्रेमकुमारी श्रीवास्तव, कल्पना राय, ज्योति अग्निहोत्री के साथ साथ अलग अलग स्कूल की प्रचार्या ऊषा गुप्ता, पूजा मिश्रा, गुरप्रीत कौर, मनप्रीत सिंह आदि ने भी छात्रों के हुनर की सराहना की।
कानपुर नगर(पूनम शुक्ला) माया अकादमी आफॅ एडवान्स सिनेमाॅटिक्स द्वारा 9वीं वार्षिक उत्सव कृति का आयेाजन किया गया, जिसमें दो हजार से अधिक लोगों ने कला प्रदर्शनी का आनंद हुठाया। इस कृति प्रदर्शनी का उदधाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने किया।कला प्रदर्षनी कृति में आकदमी के प्रशिक्षणार्थी डिजाइनर माॅडल, थ्रीडी माॅडल, क्ले, स्केचिंग आदि के जरिए अपने हुनर को पेश किया तथा आकाशगंगा, ट्री हालउस, जंगल थीम, वाॅल पैंट आदि के माॅडल बनाये। इस अवसर पर अमित दुआ ने कहा कि मैक के स्टूडेंढ्स का वर्क बहुत ही सराहनीय है तथा उन्होने अने माडलो के द्वारा बहुत अच्छा संदेश किया गया उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बहुत उज्जवल है और कैरियर में भी अपार संभावनाये है। छात्रो को प्रेरित करने के लिए शहर के वरिष्ठ थिएटर आर्टिस्ट, टीवी व फिल्म अमिनेता के साथ डा0 ओमेन्द्र कुमार, विजय भान सिंह, डा0 षुभम शिवाा, डा0 प्रेमकुमारी श्रीवास्तव, कल्पना राय, ज्योति अग्निहोत्री के साथ साथ अलग अलग स्कूल की प्रचार्या ऊषा गुप्ता, पूजा मिश्रा, गुरप्रीत कौर, मनप्रीत सिंह आदि ने भी छात्रों के हुनर की सराहना की।
No comments:
Post a Comment