कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते मंचासीन अतिथिगण
कानपुर नगर(रजत सिंह)आचार्य पं0 मुंशी शर्मा सोम की जयनती समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन सोम वाटिका पार्क सिविल लाइन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सोमजी के प्रपौत्र पीके शर्मा व आर्यनगर विधानसभा मण्डल के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सोमजी की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सोमजी के शिष्य आचार्य पं0 मुंशीराम शर्मा सोम स्मृति समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश षर्मा ने बताया कि वह आर्य समाज की परीक्षा में प्रथम आने पर रजत पत्र प्राप्त हुआ तथा प्रयाग विश्वविधालय में संस्कृत में उन्हे कालीदास नन्दी स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। शिव नारायण शर्मा एडवोकेट ने बताया कि उीएवी कालेज में उनका परिचय सुरेन्द्र नाथ, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह एवं सालिगराम शुक्ला से हुआ था, वह क्रान्तिकारियों के संरक्षक एवं शरणदाता बन गये। संतोष शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सोम जी डीएवी कालेज में 1957 से 1962 तक हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रहे। इस अवसर पर राम कुमार वर्मा, शारदानन्द एडवोकेट ने सोम शोध संस्थान कानपुर विश्वविधालय में बनाने की मांग की जिसपर उपस्थित सभी अतिथि व गणमान्य लोग व प्रबुद्धजनो ने समर्थन किया। कार्यक्रम में अपने काव्य पाठ्य से प्रख्यात कवि दिलीप दुबे ने श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। कविगणों में सुनील श्रीवास्तव मासूम, लोकेश तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुकेश श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, रामशंकर अग्निहोत्री, राम प्रकाश शर्मा, गोमती प्रसाद, शेष नारायण त्रिवेदी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, डा0 बीएन शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, शशि शर्मा, उमा शर्मा आरूष भट्ट आदि उपस्थित रहे।
कानपुर नगर(रजत सिंह)आचार्य पं0 मुंशी शर्मा सोम की जयनती समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन सोम वाटिका पार्क सिविल लाइन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सोमजी के प्रपौत्र पीके शर्मा व आर्यनगर विधानसभा मण्डल के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सोमजी की मूर्ति का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सोमजी के शिष्य आचार्य पं0 मुंशीराम शर्मा सोम स्मृति समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश षर्मा ने बताया कि वह आर्य समाज की परीक्षा में प्रथम आने पर रजत पत्र प्राप्त हुआ तथा प्रयाग विश्वविधालय में संस्कृत में उन्हे कालीदास नन्दी स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। शिव नारायण शर्मा एडवोकेट ने बताया कि उीएवी कालेज में उनका परिचय सुरेन्द्र नाथ, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह एवं सालिगराम शुक्ला से हुआ था, वह क्रान्तिकारियों के संरक्षक एवं शरणदाता बन गये। संतोष शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सोम जी डीएवी कालेज में 1957 से 1962 तक हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रहे। इस अवसर पर राम कुमार वर्मा, शारदानन्द एडवोकेट ने सोम शोध संस्थान कानपुर विश्वविधालय में बनाने की मांग की जिसपर उपस्थित सभी अतिथि व गणमान्य लोग व प्रबुद्धजनो ने समर्थन किया। कार्यक्रम में अपने काव्य पाठ्य से प्रख्यात कवि दिलीप दुबे ने श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। कविगणों में सुनील श्रीवास्तव मासूम, लोकेश तिवारी, मुकेश श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुकेश श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, रामशंकर अग्निहोत्री, राम प्रकाश शर्मा, गोमती प्रसाद, शेष नारायण त्रिवेदी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, डा0 बीएन शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, शशि शर्मा, उमा शर्मा आरूष भट्ट आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment