कानपुर नगर(नीरज शर्मा) रंग-बिरंगी बिलकुल सपनो जैसी तितलियों को देखने की चाह किसको नही है। इन तितलियों को देख मन उत्साह से भर उठता है। बचपन में कोई ऐसा नही जो शायद इन तितलियों को पकडने के लिए इनके पीछे न भागा हो लेकिन समय बीतने के साथ इस तरह हम अपनी दौड-धूप में उलझे कि ऐसे सुनहरे समय की महज याद ही हमारे पास रह गयी, लेकिन अब एक बार फिर हम रंग बिरंगी तितलियों को देख सकेगे, जिनसे हमारा मन खुश होता है। कानपुर के प्राणी उधान में दर्शकों के लिए विशेष आर्कषण अब यहां बनने वाला तितली पार्क होगा, जिसे बनाने में लगभग एक करोड रू0 की लागत आ रही है। तितली पार्क में काम चल रहा है। यहा पाथ वे व पौधे रोपे जाने का कमा पूरा भी हो गया है अब जल्द ही यहां पर पुल बनाने काम भी शुरू हो जायेगे। चिडियाघर घूमने आने वाले दर्शक यहां पर विभिनन प्रजातियों की तितलियों का आनन्द उठा सकेगे। माना जा रहा है कि मार्च तक यह तितली पार्क तैयार हा जायेगा। कुछ दिन पहले ही जू के चिकित्सक आरके सिंह तथा निदेशक दीपक कुमार बेंगलूरू स्थित बनर गटटा प्राणिउधान देखने गये थे, जहां पर बने तितली पार्क को देखकर वह अचंभित रह गये और अब कानपुर के जू में भी कुछ उसी प्रकार से तितली पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क बिलकुल बंद होगा और यहां विभिन्न प्रजातियों की आकर्षक एवं रंगबिरगी तितलियो का दर्शन आनन्द उठा सकेगे।
Sunday, 3 December 2017
तितली पार्क में पथ वे का काम हुआ पूरा
कानपुर नगर(नीरज शर्मा) रंग-बिरंगी बिलकुल सपनो जैसी तितलियों को देखने की चाह किसको नही है। इन तितलियों को देख मन उत्साह से भर उठता है। बचपन में कोई ऐसा नही जो शायद इन तितलियों को पकडने के लिए इनके पीछे न भागा हो लेकिन समय बीतने के साथ इस तरह हम अपनी दौड-धूप में उलझे कि ऐसे सुनहरे समय की महज याद ही हमारे पास रह गयी, लेकिन अब एक बार फिर हम रंग बिरंगी तितलियों को देख सकेगे, जिनसे हमारा मन खुश होता है। कानपुर के प्राणी उधान में दर्शकों के लिए विशेष आर्कषण अब यहां बनने वाला तितली पार्क होगा, जिसे बनाने में लगभग एक करोड रू0 की लागत आ रही है। तितली पार्क में काम चल रहा है। यहा पाथ वे व पौधे रोपे जाने का कमा पूरा भी हो गया है अब जल्द ही यहां पर पुल बनाने काम भी शुरू हो जायेगे। चिडियाघर घूमने आने वाले दर्शक यहां पर विभिनन प्रजातियों की तितलियों का आनन्द उठा सकेगे। माना जा रहा है कि मार्च तक यह तितली पार्क तैयार हा जायेगा। कुछ दिन पहले ही जू के चिकित्सक आरके सिंह तथा निदेशक दीपक कुमार बेंगलूरू स्थित बनर गटटा प्राणिउधान देखने गये थे, जहां पर बने तितली पार्क को देखकर वह अचंभित रह गये और अब कानपुर के जू में भी कुछ उसी प्रकार से तितली पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क बिलकुल बंद होगा और यहां विभिन्न प्रजातियों की आकर्षक एवं रंगबिरगी तितलियो का दर्शन आनन्द उठा सकेगे।
तितली पार्क में पथ वे का काम हुआ पूरा
Reviewed by ADMIN
on
December 03, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment