हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
शिक्षक पार्क में धरने के दौरान प्रदर्शन करते संस्था के सदस्य
कानपुर नगर(नीरज शर्मा,विशु रक्सेल)बीते दिनों कानपुर नगर में हुई एक सनसनीखेज घटना में एक पत्रकार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिससे पत्रकार जगत में खासा रोष पैदा हो गया है। इससे पहले भी पत्रकारों पर बडे हमले हो चुके है लेकिन अभी तक कोई भी पत्रकारों के हितों को लेकर सरकारे जागरूक नही हो रही है। समाज को सच का आईना दिखाने वाले पत्रकारो को मौत का खौफ दिखाकर सच्चाई छिपाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी विरोध की कडी में कानपुर बचाओं मंत्र द्वारा नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के विरोध में धरना देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।धरने के दौरान रवि शुक्ला ने कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार अपराध व अपराधी दोनो को रोकने में नाकाम है, तथा सूबे में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ रहा है, आये दिन आपराधिक घटनाये हो रही है। पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नही रह गया है जो बढे शर्म की बात है। कहा कि दिन दहाडे हत्या हो जाती है पुलिस सिर्फ तहकीकात करती रहती है। मांग रखी गयी कि यदि एक सप्ताह में पत्रकार की हत्या का खुलासा नही होता है तो क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को बर्खास्त यिका जाये और प्रदेश सरकार अपराधी को जेल भेजने की कार्यवाही करे नही तो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक जन आन्दोलन किया जायेगा। पत्रकार नवीन की हत्या के बाद जहां एक ओर पत्रकारो में रोष है तो वहीं शहर के कई पत्रकार संगठन और उनसे जुडे पत्रकार भी नवीन को न्याय दिलाने की ठान चुके है। माना जा रहा है कि पत्रकारो का एक दल आॅल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन कानपुर के जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी ओम गुप्ता, महांमत्री नीरज लोहिया ने बताया कि जल्द ही राज्यपाल से मिलकर अपने साथी नवीन गुप्ता के परिजनो को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग करेगे साथ ही पत्रकारों की सुरक्षार्थ सख्त नियम बनाये जाने की भी मांग करेगे वहीं आॅन लाइन न्यूज चैनल कार्यालय में मृतक नवीन गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उन्हे श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार की घटना की वह सभी निंदा करते है और नवीन को न्याय दिलाने के लिए वह सभी एडी चोटी का जोर लगा देगे। इस दौरान अंकुर गुप्ता, प्रदीप सचान, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अमेश शुक्ला, राजेश विातरी, जितेन्द्र गौतम, रमजान अली आदि उपस्थित रहे तो वहीं धरने में जीवन लाल सोनकर, कु0 सरस्वी, प्रदीप राठौर, सूरज पाण्डे, विशू रक्सेल, मधुसूदन यादव, शिवम गुप्ता, रजत सिंह, रोहित कुमार, राजेन्द्र शर्मा, भगवत तिवारी, अशोक सम्राट, अमित वर्मा, भगवतदास, अब्दुल कादिर, आजीत खोटे, अमित बाजपेई आदि मौदजू रहे।
शिक्षक पार्क में धरने के दौरान प्रदर्शन करते संस्था के सदस्य
कानपुर नगर(नीरज शर्मा,विशु रक्सेल)बीते दिनों कानपुर नगर में हुई एक सनसनीखेज घटना में एक पत्रकार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिससे पत्रकार जगत में खासा रोष पैदा हो गया है। इससे पहले भी पत्रकारों पर बडे हमले हो चुके है लेकिन अभी तक कोई भी पत्रकारों के हितों को लेकर सरकारे जागरूक नही हो रही है। समाज को सच का आईना दिखाने वाले पत्रकारो को मौत का खौफ दिखाकर सच्चाई छिपाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी विरोध की कडी में कानपुर बचाओं मंत्र द्वारा नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के विरोध में धरना देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।धरने के दौरान रवि शुक्ला ने कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार अपराध व अपराधी दोनो को रोकने में नाकाम है, तथा सूबे में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ रहा है, आये दिन आपराधिक घटनाये हो रही है। पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नही रह गया है जो बढे शर्म की बात है। कहा कि दिन दहाडे हत्या हो जाती है पुलिस सिर्फ तहकीकात करती रहती है। मांग रखी गयी कि यदि एक सप्ताह में पत्रकार की हत्या का खुलासा नही होता है तो क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को बर्खास्त यिका जाये और प्रदेश सरकार अपराधी को जेल भेजने की कार्यवाही करे नही तो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक जन आन्दोलन किया जायेगा। पत्रकार नवीन की हत्या के बाद जहां एक ओर पत्रकारो में रोष है तो वहीं शहर के कई पत्रकार संगठन और उनसे जुडे पत्रकार भी नवीन को न्याय दिलाने की ठान चुके है। माना जा रहा है कि पत्रकारो का एक दल आॅल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन कानपुर के जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी ओम गुप्ता, महांमत्री नीरज लोहिया ने बताया कि जल्द ही राज्यपाल से मिलकर अपने साथी नवीन गुप्ता के परिजनो को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग करेगे साथ ही पत्रकारों की सुरक्षार्थ सख्त नियम बनाये जाने की भी मांग करेगे वहीं आॅन लाइन न्यूज चैनल कार्यालय में मृतक नवीन गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उन्हे श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार की घटना की वह सभी निंदा करते है और नवीन को न्याय दिलाने के लिए वह सभी एडी चोटी का जोर लगा देगे। इस दौरान अंकुर गुप्ता, प्रदीप सचान, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अमेश शुक्ला, राजेश विातरी, जितेन्द्र गौतम, रमजान अली आदि उपस्थित रहे तो वहीं धरने में जीवन लाल सोनकर, कु0 सरस्वी, प्रदीप राठौर, सूरज पाण्डे, विशू रक्सेल, मधुसूदन यादव, शिवम गुप्ता, रजत सिंह, रोहित कुमार, राजेन्द्र शर्मा, भगवत तिवारी, अशोक सम्राट, अमित वर्मा, भगवतदास, अब्दुल कादिर, आजीत खोटे, अमित बाजपेई आदि मौदजू रहे।
No comments:
Post a Comment