कानपुर नगर(शिवम गुप्ता) ओरिएंट इलेक्ट्रिक सर्दी के मौेसम के लिए वाटर हीटर्स के अपने 18 नए माॅडलों जनता के लिए बाजार में उतारा। ये माॅडल बाजार में वाटर हीटर्स की व्यापक श्रृंखला के साथ इस ब्रांड को ग्राहकों की पहली पसंद बनाने में सहायक होगा। इनमें एनर्जी एफिशियंट ग्लास-लाईन वाॅटर हीटर्स की नई श्रृंखला शामिल है, जिसमें व्हर्ल-फ्लो टेक्नाॅलाॅजी अन्य समकालीनों के मुकाबले गर्म पानी की 20 प्रतिशत ज्यादा सप्लाई सुनिष्चित करती है। कार्यक्रम के दौरान सौरभ बैशाखिया ने कहा ‘‘इन सर्दियों में ओरिएंट इलेक्ट्रिक वाटर हीटर्स ग्लास लाईन, इंस्टैंट एवं गैस वाटर हीटर श्रेणियों में 18 नए माॅडल लाॅन्च कर रहा है, जो इन श्रेणियों में अपार संभावनाओं की ओर इशारा करते हैं। इन वाटर हीटर्स के लाॅन्च के साथ हमारा लक्ष्य इस सेगमेंट में वर्तमान कमी को दूर करना है, जो बेहतर एवं प्रभावशाली वाटर हीटर्स की जरूरत पर केंद्रित है। हमारे स्टोरेज, इंस्टैंट एवं गैस वाटर हीटर्स की नई श्रृंखला बाजार की विकसित होती जरूरतों व ग्राहकों की पसंद के अनुरूप है। कहा हमें विश्वास है कि व्हर्लफ्लो टेक्नाॅलाॅजी के साथ हमारे तकनीकी रूप से उन्नत, एनर्जी एफिशियंट एवं दिखने में खूबसूरत इनेमर ग्लासलाईन वाटर हीटर इस सेगमेंट में नए मापदंड स्थापित करेगा।
Monday, 4 December 2017
सर्दी के मौसम में ग्राहकों की आवश्कताओं
कानपुर नगर(शिवम गुप्ता) ओरिएंट इलेक्ट्रिक सर्दी के मौेसम के लिए वाटर हीटर्स के अपने 18 नए माॅडलों जनता के लिए बाजार में उतारा। ये माॅडल बाजार में वाटर हीटर्स की व्यापक श्रृंखला के साथ इस ब्रांड को ग्राहकों की पहली पसंद बनाने में सहायक होगा। इनमें एनर्जी एफिशियंट ग्लास-लाईन वाॅटर हीटर्स की नई श्रृंखला शामिल है, जिसमें व्हर्ल-फ्लो टेक्नाॅलाॅजी अन्य समकालीनों के मुकाबले गर्म पानी की 20 प्रतिशत ज्यादा सप्लाई सुनिष्चित करती है। कार्यक्रम के दौरान सौरभ बैशाखिया ने कहा ‘‘इन सर्दियों में ओरिएंट इलेक्ट्रिक वाटर हीटर्स ग्लास लाईन, इंस्टैंट एवं गैस वाटर हीटर श्रेणियों में 18 नए माॅडल लाॅन्च कर रहा है, जो इन श्रेणियों में अपार संभावनाओं की ओर इशारा करते हैं। इन वाटर हीटर्स के लाॅन्च के साथ हमारा लक्ष्य इस सेगमेंट में वर्तमान कमी को दूर करना है, जो बेहतर एवं प्रभावशाली वाटर हीटर्स की जरूरत पर केंद्रित है। हमारे स्टोरेज, इंस्टैंट एवं गैस वाटर हीटर्स की नई श्रृंखला बाजार की विकसित होती जरूरतों व ग्राहकों की पसंद के अनुरूप है। कहा हमें विश्वास है कि व्हर्लफ्लो टेक्नाॅलाॅजी के साथ हमारे तकनीकी रूप से उन्नत, एनर्जी एफिशियंट एवं दिखने में खूबसूरत इनेमर ग्लासलाईन वाटर हीटर इस सेगमेंट में नए मापदंड स्थापित करेगा।
सर्दी के मौसम में ग्राहकों की आवश्कताओं
Reviewed by ADMIN
on
December 04, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment