कानपुर नगर(मधुसूदन यादव) ज्वालादेवी विधा मंदिर में प्रश्न व्यूह प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्या रश्मि अस्थाना के नेतृत्व में किया गया जिमसें मुख्य अतिथि डा0 आरएस यादव सहयाक प्रो0 भोत्कि विज्ञान डीएवी महाविधालय उपस्थित रहे। प्रतियेागिता पहले व दूसरे चरण में विज्ञान तकनीकि, खेल-कूद व सम-सामयिक घटनाओं से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे गये तथा तीसरे चरण में महावरो व फिल्म के नाम का मूक प्रदर्शन किया गया। चैथे चरण में विशेष पिरचर्चा का रखा गया जिसमें छात्राओं ने निश्चित विषय पर अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को अशीव्रचन दिया तथा बच्चों को प्रतियोगिताअेां में प्रतिभागिता करने व आगे बढने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं प्रधानाचार्या रश्मि अस्थाना ने अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन शालिनी सिंह व श्रृति अवस्थी ने किया।
Monday, 4 December 2017
प्रश्न व्यूह प्रतियेागिता का आयोजन
कानपुर नगर(मधुसूदन यादव) ज्वालादेवी विधा मंदिर में प्रश्न व्यूह प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्या रश्मि अस्थाना के नेतृत्व में किया गया जिमसें मुख्य अतिथि डा0 आरएस यादव सहयाक प्रो0 भोत्कि विज्ञान डीएवी महाविधालय उपस्थित रहे। प्रतियेागिता पहले व दूसरे चरण में विज्ञान तकनीकि, खेल-कूद व सम-सामयिक घटनाओं से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे गये तथा तीसरे चरण में महावरो व फिल्म के नाम का मूक प्रदर्शन किया गया। चैथे चरण में विशेष पिरचर्चा का रखा गया जिसमें छात्राओं ने निश्चित विषय पर अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को अशीव्रचन दिया तथा बच्चों को प्रतियोगिताअेां में प्रतिभागिता करने व आगे बढने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं प्रधानाचार्या रश्मि अस्थाना ने अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन शालिनी सिंह व श्रृति अवस्थी ने किया।
प्रश्न व्यूह प्रतियेागिता का आयोजन
Reviewed by ADMIN
on
December 04, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment