कानपुर नगर(रजत सिंह)नगर निगम द्वारा गृहकर बकायेदारों पर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। शहर में कई बडे बकायदार है जिन्होने गृहकर जमा नही किया है। नगर निगम टैक्स सुप्रीटेण्डेंट जोन-1 प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में गृहकर बायेदारो के यहां सील की कार्यवाही की गयी, जिसमें भवन संख्या 70/26 बकाया गृहकर 26600रू, 70/63 बकाया रू0122972, 69/37 का बकाया 151559, 61/55 बकाया गृहकर रू0 162233 जमान करने के कारण अंशिक भाग सील भवन स्वमी द्वारा 50 हजार का भुगतान शेष भुगतान का लिखित आश्वासन, जोन भवन संख्या 86/275बी नेक्सा मारूति बकाया गृहकर रू0 454000 भुगतान न होने पर रेंट अटैच की कार्यवाही की गयी।
Saturday, 2 December 2017
गृहकर बकायेदारो पर सील की कार्यवाही
कानपुर नगर(रजत सिंह)नगर निगम द्वारा गृहकर बकायेदारों पर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। शहर में कई बडे बकायदार है जिन्होने गृहकर जमा नही किया है। नगर निगम टैक्स सुप्रीटेण्डेंट जोन-1 प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में गृहकर बायेदारो के यहां सील की कार्यवाही की गयी, जिसमें भवन संख्या 70/26 बकाया गृहकर 26600रू, 70/63 बकाया रू0122972, 69/37 का बकाया 151559, 61/55 बकाया गृहकर रू0 162233 जमान करने के कारण अंशिक भाग सील भवन स्वमी द्वारा 50 हजार का भुगतान शेष भुगतान का लिखित आश्वासन, जोन भवन संख्या 86/275बी नेक्सा मारूति बकाया गृहकर रू0 454000 भुगतान न होने पर रेंट अटैच की कार्यवाही की गयी।
गृहकर बकायेदारो पर सील की कार्यवाही
Reviewed by ADMIN
on
December 02, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment