आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिका करेगी 17 जनवरी को हडताल
कानपुर नगर(रजत सिंह) आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 कानपुरयूनिट की बैठक आशा देवी मंदिर प्रांगण कल्यानपुर में आयोजित की गयी।बैठक में जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आयी आंगनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हीरावती ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को एक दिवसीय हडताल की जायेगी और इसी हडताल के सम्बन्ध में रणनीति बनाये जाने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 की सरकार के द्वारा लिखित आदेश किया गया था कि हमारी सरकार बनने के बाद ही 120 दिन में आंगनवाडी कार्यकत्रियों की तस्वीर को बदल देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ और यह आगंनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दख है। कहा कि भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए हडताल की जा रही है। बैठक में राजबली, आरडी गौतम, धरदेव, मायादेवी, रेनू गौड, गीता देवी, हीरावती आदि मौजूद रही।
कानपुर नगर(रजत सिंह) आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 कानपुरयूनिट की बैठक आशा देवी मंदिर प्रांगण कल्यानपुर में आयोजित की गयी।बैठक में जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आयी आंगनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हीरावती ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को एक दिवसीय हडताल की जायेगी और इसी हडताल के सम्बन्ध में रणनीति बनाये जाने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 की सरकार के द्वारा लिखित आदेश किया गया था कि हमारी सरकार बनने के बाद ही 120 दिन में आंगनवाडी कार्यकत्रियों की तस्वीर को बदल देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ और यह आगंनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दख है। कहा कि भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए हडताल की जा रही है। बैठक में राजबली, आरडी गौतम, धरदेव, मायादेवी, रेनू गौड, गीता देवी, हीरावती आदि मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment