महोत्सव की जानकारी देते संस्थान के पदाधिकारी
कानपुर नगर(प्रदीप राठौर)श्री ढांढण सत्संग समिति के सदस्यों द्वारा वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि समिति पिदले 42 वर्षो से श्री ढांढण वाली दुर्गा जी के प्रचार प्रसार में लगी है, जिसका उददेश्य श्री दादी जी की महिमा का प्रचार एवं सभी बजाज एवं भरतिया परिवारों को एक मंच पर लाना है।बताया कि आज 6 जनवरी से यह 42वां वाष्रिकोत्सव गुजरात भवन, नयागंज में शुरू हो रहा है जो 7 जनवरी को भी चलेगा, जिसमें बजाज भरतिया परिवारों के साथ अन्य भक्तगण भी पूरे उत्साह से शामिल हो रहे है तथा भाव भक्तिपूर्ण भजनो की प्रस्तुति करने के लिए कलकत्ता ढांढण राजस्थान एवं कानपुर से विशिष्ट गायक कलाकर नीवन जोषी, चन्द्रप्रकाश एवं सुनील स्नेही आ रहे है। भजनो पर आधारित संगीतमय हाउजी का विशेष कार्यक्रम शनिवार को होगा। दोपहर एक बजे सभी महिलाओं को दादी की मेंहदी मढाई जायेगी वहीं रविवार को भक्तो का महाकुम्भ, दादी जी की अखण्ड ज्योति, मंगलपाठ, चुनडी उत्सव होगा व रात्रि में आरती सम्पन्न होगी। वार्ता में रजेन्द्र भरतिया, दीन दयाल भरतिया, राज कुमार भरतिया, रतन भरतिया, मुरानी, महेश प्रदीप भरतिया तथा ज्ञानेन्द विश्नोई उपस्थित रहे।
कानपुर नगर(प्रदीप राठौर)श्री ढांढण सत्संग समिति के सदस्यों द्वारा वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि समिति पिदले 42 वर्षो से श्री ढांढण वाली दुर्गा जी के प्रचार प्रसार में लगी है, जिसका उददेश्य श्री दादी जी की महिमा का प्रचार एवं सभी बजाज एवं भरतिया परिवारों को एक मंच पर लाना है।बताया कि आज 6 जनवरी से यह 42वां वाष्रिकोत्सव गुजरात भवन, नयागंज में शुरू हो रहा है जो 7 जनवरी को भी चलेगा, जिसमें बजाज भरतिया परिवारों के साथ अन्य भक्तगण भी पूरे उत्साह से शामिल हो रहे है तथा भाव भक्तिपूर्ण भजनो की प्रस्तुति करने के लिए कलकत्ता ढांढण राजस्थान एवं कानपुर से विशिष्ट गायक कलाकर नीवन जोषी, चन्द्रप्रकाश एवं सुनील स्नेही आ रहे है। भजनो पर आधारित संगीतमय हाउजी का विशेष कार्यक्रम शनिवार को होगा। दोपहर एक बजे सभी महिलाओं को दादी की मेंहदी मढाई जायेगी वहीं रविवार को भक्तो का महाकुम्भ, दादी जी की अखण्ड ज्योति, मंगलपाठ, चुनडी उत्सव होगा व रात्रि में आरती सम्पन्न होगी। वार्ता में रजेन्द्र भरतिया, दीन दयाल भरतिया, राज कुमार भरतिया, रतन भरतिया, मुरानी, महेश प्रदीप भरतिया तथा ज्ञानेन्द विश्नोई उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment