कानपुर नगर(प्रदीप राठौर)उ0प्र0 उधोग व्यापार संगठन से जुडे व्यापारियों ने सिंगल ब्रांड रिटेल, खुदरा में 100 प्रतिशत स्वतः विदेशी निवेश एफडीआई के मोदी सरकार के निर्णय के विरोध में नगर सांसद मुरली मनोहर जोशी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तथा मांग रखी को केंद्र सरकार से जोरदारी से उठाये, क्योंकि केंद्र में नगर का प्रतिनिधित्व वे ही करते है।इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नोटबंदी और जटिलताओं से भरी जीएसटी लागू करके व्यापारियों को तबाह करने के बाद अब खुदरा क्षेत्र में स्वतः 100 प्रतिशत एफडीआई का निर्णय मोदी सरकार का क्रूरतम निर्णय है इससे दुकानदार तबाह हो जायेगे। अकेले कानपुर में ही 5 लाख दुकानदार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होगे। कहा नगर सांसद नगर के व्यापारियों और जनता की समस्याओं को सुनने के लिए नगर में हफ्ते में कम से कम तीन दिन जरूर उपलब्ध रहे। उनकी गैर मौजूदगरी में व्यापारी अनाथ होने का एहसास करता है। कहा अभी तक व्यापारी विमल गुप्ता, पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या पुलिस नही सुलक्षा पाई है। इस वक्त कानपुर में व्यापारियों की सुनने वाला सत्ता पक्ष से जुडा कोई प्रतिनिधि उपलब्ध नही है। कहा पहले की तरह सरकार और रिजर्व बैंक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर नियंत्रण रखे जिससे देश के आम खुदरा व्यापारी के हितों की रक्षा की जा सके और देश को भी सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर संगठन के नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, हरप्रीत सिंह, संजय बिस्वारी, मनोज सोनी, अंकुर गुप्ता, उपेन्द्र दुबे, गजेन्द्र यादव, जितेन्द्र चैहान आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment