ग्राहकों के लिए खोला गया जुडाव केंद्र
कानपुर नगर(विशु रक्सेल) एक आयोजन के दौरान विक्रम पावाह प्रसिडेंट बीएमडब्लू ने कहा कि बीएमडब्लू इंडिया द्वारा मदुरई में अपनी नईफली फ्लेज्ड डीलरशिप कुन एक्सक्लूसिव की शुरूआत हुई है। बीएमडब्लू सिर्फ अपने आकषर्क उत्पादों एवं सेवाओं के लिए विशिष्ट है बल्कि अपने वल्र्ड डीलर शिप नेटवर्क के कारण भी खास बन गया है। इससे विभिन्न पहलों और टूल्स की व्यापक श्रृंखला विकसित हुई हो जो हमारे डीलर शिप पर ग्राहको को बेहतर अनुभव प्रदान करती है। हमारे ब्रांड के लिए एक नया प्रभावशाली ग्राहक जुडाव केन्द्र खोला है जहां पर ग्राहकों को एक पर्सनलाइज्ड,
भावानात्मक और प्रीमियम ब्रांड अनुभव गारंटी के साथ प्राप्त होगा।
कानपुर नगर(विशु रक्सेल) एक आयोजन के दौरान विक्रम पावाह प्रसिडेंट बीएमडब्लू ने कहा कि बीएमडब्लू इंडिया द्वारा मदुरई में अपनी नईफली फ्लेज्ड डीलरशिप कुन एक्सक्लूसिव की शुरूआत हुई है। बीएमडब्लू सिर्फ अपने आकषर्क उत्पादों एवं सेवाओं के लिए विशिष्ट है बल्कि अपने वल्र्ड डीलर शिप नेटवर्क के कारण भी खास बन गया है। इससे विभिन्न पहलों और टूल्स की व्यापक श्रृंखला विकसित हुई हो जो हमारे डीलर शिप पर ग्राहको को बेहतर अनुभव प्रदान करती है। हमारे ब्रांड के लिए एक नया प्रभावशाली ग्राहक जुडाव केन्द्र खोला है जहां पर ग्राहकों को एक पर्सनलाइज्ड,
भावानात्मक और प्रीमियम ब्रांड अनुभव गारंटी के साथ प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment