ज्ञान श्रृंखला इवाॅल्व संस्करण का किया गया आयोजन
कानपुर नगर(पूनम शुक्ला)सालाना बहुनगरीय ज्ञान श्रृ0ंला इवाॅल्व का आयोजन ऐक्सिस बैंक द्वारा किया गया जिसका विषण अपने पारिवारिक व्यवसाय को बदलें अपने सपों की कं0 में। कानपुर के साथ ही इस प्रकार का आयोजन अन्य राज्यों में भी किया गया।ठस दौरान चेयरमैन एवं पूण्रकालिक निदेशक अतुल मेहरा ने अपना सम्बोधिन दिया। एसएमई जेपी सिंह ने कहा चैथे संस्करण की शुरूआत को लेकर वह सभी उत्साहित है। ग्राहकों को उनके कारोबार में अधिकाधिक ऊंचाईयों को हासिल करने के लिए ज्ञान और विशेषज्ञता प्रदान करने वाली यह पहल है जिससे सही प्रणाली, मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कहा कि उन परिवारिक व्यवसायों के लिए स्तर के विकास के अवसरों को प्रोत्साहित करने एक परितंत्र बनाने का प्रयास कर रहे है। कहा कि दीर्घकालिक विकास हासिल करने के लिए एसएमई का विस्तार और फलना फूलना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment