कानपुर । स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को भाजपाइयों ने गोविंद नगर
क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपाइयों ने क्षेत्र के सी ब्लॉक में
स्थित पार्क के आसपास झाडू लगाई व उसे डंपिंग स्थल तक पहुंचाया। भाजपाइयों
ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित नारे भी बुलंद किए ।
अभियान में
नगर निगम के तमाम अफसर कर्मचारी भी सहयोग में मौजूद रहें ।14 अप्रैल को
डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने
पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश सभी जिला इकाइयों को
दिया था। मंगलवार को इसी के तहत भाजपा निराला नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने
गोविंद नगर स्थित ब्लॉक सी में सुबह 8:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक
स्वच्छता अभियान चलाया ।भाजपाइयों ने चित्रगुप्त धर्मशाला एवं पार्क के
अन्दर व बाहर हाथों में झाड़ू लेकर गंदगी को साफ किया। व कूड़े को नगर
निगम की हाथ कुडा गाड़ियों में भरकर उसे नगर निगम के डंपिंग स्थल तक
पहुंचाया ।लगातार 3 घंटे तक झाड़ू लगाते हुए भाजपाई पसीने से तरबतर हो गए
अगर एक भाजपाई झाड़ू लगाते थक कर चूर हो जाता तो उसकी जगह दूसरा भाजपाई
झाड़ू थाम लेता। इस तरह घंटों मेहनत के बाद भाजपाइयों ने न केवल पार्क व
धर्मशाला को बल्कि मुहल्ले को चमाचम कर दिया। भाजपाइयों को अपने इलाके में
झाड़ू लगाते देख कई इलाकाई वाशिंदे भी अपने हाथो मे झाड़ू थाम उनके साथ
जुट गए। स्वच्छता अभियान केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए इसीलिए देखरेख के
लिए भाजपा दक्षिण जिले के स्वच्छता प्रभारी सुरेश बाजपेई पूरे समय स्वच्छता
कार्यक्रम मे मौजूद रहे। भाजपाइयों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए
नारे भी बुलंद किए ।इस अवसर पर जिला स्वच्छता प्रभारी सुरेश बाजपेई ने कहा
कि अभियान केवल सरकार का कर्तव्य नहीं है बल्कि राष्ट्र को स्वच्छ बनाने
की जिम्मेदारी इस देश के सभी नागरिकों की है ।यह बहुत ही अफसोस जनक है कि
अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना हमारे व्यवहार में नहीं है
अधिक से अधिक हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं ।गंदगी भी एक बहुत बड़ी बुराई
है जो हमारे देश व समाज के लिए कोड है ।नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री
बनते ही इसीलिए इस अस्वच्छता को दूर भगाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की
शुरुआत खुद हाथ में झाड़ू थाम कर की। गंदगी तमाम बीमारियों की जड़ है इससे
नकारात्मक उर्जा का संचार होता है जो हमारे मन-मस्तिष्क को दूषित करता है
अतः हम संकल्प लें कि घर ही नहीं बल्कि आसपास भी गंदगी नहीं होने देंगे
कार्यक्रम में नगर निगम के जोनल प्रभारी स्वच्छता ओम नारायण राठौर ,भाजपा
मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, प्रकाश सिंह चौहान, गुंजन
धर गुप्ता, रणविजय सिंह राठौर, बालगोविंद अवस्थी, नीतू सिंह सेंगर आदि थे।Wednesday, 25 April 2018
भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
Reviewed by www.sawdhanindia.com
on
April 25, 2018
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment